Trending News : भारत (India) ही नहीं दुनिया (World) में भी कई ऐसी जगह हैं जो रहस्यों से भरी हुईं है. इन रहस्यों का जवाब आज तक नहीं मिल पाया है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे विशाल पत्थर (Huge Stone) के बारे में, जिसका वजन करीब 132 टन है, लेकिन इस पत्थर को कमजोर से कमजोर इंसान भी एक हाथ से हिला सकता है. इसकी वजह से आज यह जगह फेमस टूरिस्ट स्पॉट (Famous Tourist Spot) बन चुका है. आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से.


फ्रांस में मौजूद है यह पत्थर


रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पूर्वी फ्रांस (France) के ह्युएल गोट जंगल (Huelgoat forest) में ग्रेनाइट से बनी एक मशहूर चट्टान (Granite Stone) है. इसे ट्रेंबलिंग स्टोन (Trembling Stone) के नाम से जाना जाता है. इस चट्टान का वजन करीब 132 टन है, लेकिन इसे दुबला-पतला आदमी भी हिला देता है. हालांकि इसे हिलाने का एक ट्रिक है और इसी से यह संभव है. कई लोग इसे चमत्कार मानते हैं, लेकिन यह पूरी तरह विज्ञान पर आधारित है. इसलिए कोई भी व्यक्ति उस ट्रिक के जरिए इस पत्थर को हिला देता है.



ये भी पढ़ें : Watch: अपनी परछाई से खेल रहे कुत्ते के वीडियो के दीवाने हुए लोग, आपने देखा क्या


क्या है इस चट्टान को हिलाने का ट्रिक


रिपोर्ट में बताया गया है कि इस भारी चट्टान को हिलाने का ट्रिक (Trick) बहुत ही लॉजिकल है. दरअसल यह चट्टान जहां है वहां और भी कई पत्थर हैं. यह ट्रेंबलिंग स्टोन एक सपाट पत्थर पर इस तरह से टिका है कि इसके एक कोने में काफी गैप बना हुआ है और यह स्थिर नहीं है. ऐसे में अगर कोई शख्स उस कोने में जाकर इसे हिलाए तो यह पत्थर ऊपर-नीचे हिलने लगता है.


ये भी पढ़ें : Viral Video: प्लेन से बारात लेकर जा रहा परिवार, सफर के दौरान महिलाएं गाती रहीं शादी के गीत