Latest Viral Video: अक्सर ऐसा होता है कि ऑफिस में बहुत जोर की नींद आती है. लेकिन सोने की पाबंदी लगी होती है. ऐसे में लोग काम से फुर्सत निकालकर सो नहीं सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स सोने के लिए खास जुगाड़ करता है. शख्स का ये जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग शख्स की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.
जानें पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ऑफिस में सो रहा है. उसने अपनी आंखों पर पेंट लगाया है, जो असल में दूर से देखने पर काम कर रहे इंसान की आंख की तरह लग रहा है. इतने में एक व्यक्ति आता है और उसे नींद से जगाने की कोशिश करता है. इसके बाद शख्स नींद से जागकर काम करने लग जाता है. शख्स की ये तरकीब लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को मोहन कुशवाहा (Mohan Kushwaha) नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 68 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इसपर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि मोहन कुशवाहा पेशे से आर्टिस्ट हैं और उनके इंस्टाग्राम पर कई वायरल वीडियो मौजूद हैं.
वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तरकीब शानदार है.', एक और यूजर ने लिखा, 'ऑफिस में सोना है तो ऐसा करना पड़ेगा.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद मजेदार वीडियो.'
ये भी पढ़ें-
चलती कार में रील बना रही थीं लड़कियां, अचानक बिगड़ा बैलेंस, फिर जो हुआ... देखें मजेदार VIDEO