Trending Video: बाप और बेटे में अमूमन कम से कम जो एज गैप होता है वो 20 साल होता है. अक्सर लोग कम उम्र के लोगों को बाप बनते देख चौंक जाते हैं, लेकिन आजकल ये आम बात है. लेकिन भारत में इस तरह के अगर केस हों तो उससे लोगों को जरूर फर्क पड़ता है. ऐसे में अगर आपको हम कहें कि एक 15 साल का लड़का एक 10 साल के लड़के का बाप है तो आप क्या कहेंगे. जी हां, जितना ऐज गैप इन दोनों बाप बेटों में है उतना एज गैप दो दोस्तों के बीच या फिर भाइयों के बीच देखने को मिलता है. कथित तौर पर लड़का शादीशुदा है और उसके एक 10 साल का बेटा भी है, जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है.
15 साल के लड़के का है 10 साल का बेटा?
सोशल मीडिया पर एक शख्स जिसका नाम उत्कर्ष वर्मा है, व्लॉगिंग करते हुए मैदान में बैठे बच्चों के पास पहुंचता है और उनसे बातें करने लगता है जैसे बाकी व्लॉगर्स करते हैं. इस दौरान उसकी मुलाकात एक 15 साल के लड़के से होती है. लड़के से बात करते हुए उसे वो सुनने को मिलता है जिसे सुनकर उसके कान खड़े हो जाते हैं. यह 15 साल का लड़का अपने पास खड़े 10 साल के लड़के की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि यह मेरा बेटा है. पहले तो व्लॉगर को ये बात मजाक लगती है, लेकिन जल्द ही उसे विश्वास दिला दिया जाता है कि यह दोनों सच में बाप बेटे हैं, जिसके बाद व्लॉगर की हैरानी का ठिकाना नहीं रहता और वो लड़के आसपास खड़े बच्चों से पूछने लगता है.
पत्नी की तस्वीर दिखाने पर आया यकीन
पक्का यकीन आने के बाद व्लॉगर उस लड़के से अपनी पत्नी की तस्वीर दिखाने को कहता है, जिसके बाद वो अपनी जेब से फोन निकालकर उसके साथ कपल पोज दे रही पत्नी की तस्वीर व्लॉगर को दिखाता है, उसके बाद व्लॉगर का शक यकीन में बदल जाता है और वो हैरानी भरे लहजे से कहता है, भाई तूने बच्चा पैदा कर लिया, तू तो खुद अभी बच्चा है. जिसके बाद लड़का कई तरह की कसमें खाकर व्लॉगर को कहता है कि मैं एक बच्चे का पिता हूं. व्लॉगर भी बच्चे से खुद को ताऊ बुलवाने के लिए कहता है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
ये तो घर भी बाल मजदूरी करके चलाता होगा, बोले यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 3 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मैं चला, अब ये दुनिया रहने लायक नहीं है. एक और यूजर ने लिखा.....भाई खेल खेल में बाप बन गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये तो घर भी अपना बाल मजदूरी करके चलाता होगा.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल