Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह
Viral Longest Letter: केरल की एक महिला ने अपने रूठे भाई को मनाने के लिए खत लिखने की शुरुवात की जिसका अंत 434 मीटर लंबे खत से हुआ, जिसका वजन 5 किलो है.
![Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह trending 434 meter longest letter written by a Kerala woman to his brother goes viral on social media Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/e3d990f803aba29b17d3d26381939160_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Longest Letter: आज के जमाने में अनौपचारिक खतों (Informal Letters) का दौर काफी कम हो गया है. कोई किसी को कोई संदेश मेल या मैसेज के जरिए भेजता भी है तो बड़ी जल्दबाजी में एक दो पेज ही लिख पाता है. ऐसे में कोई महिला अगर दो चार दस नहीं बल्कि पूरे 434 मीटर लंबा खत (434 meter letter) लिख डाले तो किसी को भी आश्चर्य होगा. केरल की रहने वाली इस महिला ने ये खत अपने भाई को लिखा है और अब ये महिला अपने इस लंबे खत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने में जुटी हुई है. केरल के इद्दुकी जिले के पीरमाडे की एक भारतीय महिला कृष्णाप्रिया ने अपने नाराज भाई को एक पत्र लिखा और पत्र का वजन पांच किलो है.
434 मीटर लंबे और 5 किलो के वजन का खत लिखने की वजह जानकर आप हैरान हो जायेंगे. दरअसल केरल की रहने वाली कृष्णप्रिया ब्रदर्स डे के मौके पर अपने भाई को शुभकामना भेजना भूल गई थी. जिसके बाद शाम तक उनके भाई ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया यहां तक कि मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर भी अपनी बहन कृष्णप्रिया को ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद कृष्णाप्रिया बेचैन हो गईं.
कृष्णाप्रिया एक इंजीनियर हैं और उनसे सात साल छोटा उनका भाई कृष्णाप्रसाद इंजीनियरिंग के चौथे साल का छात्र है. अपने साथ के पलों को याद करते हुए कृष्णाप्रिया ने यहीं यादें अपने भाई के साथ शेयर करने का विचार बनाया और अपने भाई को एक खत लिखने का फैसला किया. जब वो खत लिखने बैठी तो उन्होंने एक A4 साइज का पेपर लिया और लिखना शुरू किया, लेकिन खत लिखने की शुरुवात करने का बाद ही कृष्णाप्रिया को एहसास हुआ कि अपने संबंधों को विस्तार में भाई को समझाने के लिए इतना पेपर पर्याप्त नहीं होगा.
कृष्णाप्रिया भाई को खत लिखने के लिए लंबा पेपर लेने मार्केट गईं तो वहां उन्हें लंबे बिलिंग रोल के सिवा कोई और लंबा पेपर नहीं मिला. इसीलिए वो15 बिलिंग रोल्स घर लो आईं.
एक रिपोर्ट में कृष्णाप्रिय ने बताया है कि इस खत को पूरा करने में इनको 12 घंटे का समय लगा जिसकी कुल लंबाई 434 मीटर तक पहुंच गई और वजन 5 किलो का हो गया.
अपनी बहन के लंबे चौड़े और भारी खत को देखकर कृष्णप्रसाद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हीने बताया की इस खत ने उनके आपसी रिश्ते को और मजबूती प्रदान की है.
अब कृष्णाप्रिया का ये भारी भरकम खत जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Gineess World Records) में जगह पा सकता है क्योंकि कृष्णप्रिया ने अब तक के सबसे लंबे खत को खिताब दिलाने के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch Funny Video: मुर्गे के साथ कुत्ते को बांग देता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)