हम सभी आजकल अक्सर लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. दुबई में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी गर्लफ्रेंड के ट्रैफिक फाइन को भरने के लिए अपनी पत्नी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया. महिला को जब अपने बैंक से इस लेन-देन की जानकारी मिली तो उसने दुबई पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.


महिला ने की थी कार्ड हैक होने की शिकायत 


महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया है और किसी ने ट्रैफिक जुर्माने का भुगतान करने के लिए उसके कार्ड का इस्तेमाल किया है. दुबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर कैप्टन अब्दुल्ला अल शेही के अनुसार, "उनके विभाग को इस महिला की शिकायत मिली थी. जिसके बाद हमने इस मामले की जांच की. जांच में पता चला कि महिला के पति ने अपनी प्रेमिका के ट्रैफिक जुर्माने का भुगतान करने के लिए उसके कार्ड का इस्तेमाल किया था."


दोनों थे एक दूसरे से अनजान 


कैप्टन अब्दुल्ला अल शेही ने बताया कि, "यह अपने आप में एक अनोखा मामला था. खास बात ये है कि ना तो शिकायत करने वाली महिला को पति की प्रेमिका होने की जानकारी थी, ना ही प्रेमिका को पता था कि वह आदमी शादीशुदा है. महिला को जब क्रेडिट कार्ड से लेन-देन की जानकारी मिली तो उसने इसे ब्लॉक करा दिया और पुलिस में शिकायत की. जांच में मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई." इस तरह इस अनोखे मामले की सच्चाई सामने आने के बाद ये चर्चा में बना हुआ है.


यह भी पढ़ें 


रुपेश हत्याकांड में तीन लोग हिरासत में, जल्द सुलझ सकता है मामला


सड़क हादसे में पत्रकार समेत दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर की आगजनी