Trending Rajasthan: दाढ़ी वाले दूल्हे की No Entry, शादी में क्लीन शेव रखना है जरूरी
Viral News: राजस्थान के पाली जिले में 19 गांवों के लिए कुमावत समाज ने एक फरमान जारी किया है जिसके तहत दूल्हे को शादी वाले दिन क्लीन शेव रखना अनिवार्य होगा.
Trending Rajasthan News : शादियों में दुल्हा दुल्हन की वेशभूषा का निर्णय वो स्वयं लेते हैं. अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन को खास बनाने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ते. दुल्हन की तरह दूल्हा भी शादी के दिन बेस्ट दिखना चाहता है. अब अगर आपको दाढ़ी रखने का शौक है तो ये खबर आपके लिए है. आपको शादी के दिन दाढ़ी रखनी है या नहीं ये उसको जगह देखते हुए डिसाइड करना पड़ेगा.
दरअसल राजस्थान में कुमावत समाज ने एक अजीबो गरीब फरमान जारी किया है. कुमावत समाज ने पाली जिले के 19 गांवों में ये फरमान जारी किया है कि शादी वाले दिन दूल्हे की क्लीन शेव होनी चाहिए. यानी दूल्हे की अगर दाढ़ी है तो उसको शादी में शामिल नहीं किया जा सकता है.
कुमावत समाज ने अपनी एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि अगर दूल्हा क्लीन शेव में नहीं है तो वह फेरे नहीं ले पाएगा. कुमावत समाज के 19 गांवों के प्रतिनिधियों ने बैठक में इस नए नियम से संबंधित प्रस्ताव पारित किया है जिसके मुताबिक अब दूल्हे को इन 19 गांव के किसी भी परिवार में शादी करने के लिए क्लीन शेव करवाना अनिवार्य होगा. क्लीन शेव को लेकर भी समाज के लोगों का अपना तर्क है. उनका कहना है कि हमें शादी के दौरान फैशन से कोई दिक्कत नहीं है. कुमावत समाज के लोगों ने दूल्हे के क्लीन शेव को लेकर तर्क दिया कि शादी एक संस्कार है और इसमें दूल्हे को राजा के रूप में देखा जाता है. आगे अपनी बात को रखते हुए कुमावत समाज ने बताया कि दूल्हे कई तरह से दाढ़ी बढ़ा कर रस्में निभाते हैं, जो समाज के लिए अशोभनीय है.
इस अजब फरमान में एक हैरान करने वाली बात ये भी है कि अगर कोई दूल्हा शादी के दौरान इस नए नियम का पालन नहीं करता है तो उसे सजा दी जाएगी. सजा के तौर पर उसे समाज से निकाला जा सकता है और ऐसे में दाढ़ी रखकर आए दूल्हे की शादी नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:
Trending: बिना दोस्त के बारात ले जाना पड़ा दूल्हे को भारी, दोस्त ने थमाया 50 लाख का नोटिस