सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ना कोई एक ऐसा वीडियो आ जाता है जो रातों रात किसी भी शख्स को फेमस कर देता है. मैकडॉनल्डस के चिकन बर्गर और आईसक्रीम के दीवानों के लिए ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है. पाकिस्तान के एक शख्स द्वारा बनाए गए इस वीडियो में वो मैकडॉनल्डस के चिकन बर्गर से आईसक्रीम बनता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखर हर कोई हैरान हैं, और सभी लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आखिर बर्गर से बनी इस आईसक्रीम का स्वाद कैसा होगा.


वहीं कुछ लोगों का तो मानना है कि, इस वीडियो को देखने के बाद मैकडॉनल्डस अपना चिकन बर्गर बनाना ही बंद कर देगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर तरह तरह के जोक्स और मीम भी पोस्ट कर रहे हैं.


वीडियो पाकिस्तान के chaudairy आईसक्रीम पार्लर की है 



मैकडॉनल्डस के चिकन बर्गर से बनी इस आईसक्रीम का ये वीडियो पाकिस्तान की Chaudairy आईसक्रीम पार्लर का है. दर्शन पाठक नाम के यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा, "इसे देखने के बाद मैकडॉनल्ड्स हमेशा के लिए चिकन मैक को बंद कर देगा." वीडियो में एक शख्स मैकडॉनल्डस के चिकन बर्गर को बॉक्स से निकालता है और फिर उसका कीमा बनाता है. इसके बाद वो उसमें दूध और क्रीम मिलाता है और थोड़ी ही देर में बर्गर आईसक्रीम में तब्दील हो जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हो रहे हैं बल्कि इसे बनानेवाले के दिमाग का भी लोहा मान रहे हैं.






यह भी पढ़ें 


Trending: पत्नी साक्षी संग नाचते नजर आए एम एस धोनी, फैंस को भाया माही का ये अंदाज


महिला पंडित ने कराई Dia Mirza और Vaibhav Rekhi की शादी, एक्ट्रेस की तारीफ में लोग बोले- ये है असली Feminism