Viral News: पूरे 16 साल बाद लड़की ने खाया क्रिसमस पर खाना, ना खाने की यह थी वजह!
Trending News: आपको बता दें कि ब्रिटेन की रहने वाली ग्रेसी रॉड (Gracie Rodd) को 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल की उम्र से अजीबोगरीब बीमारी थी. इस बीमारी के कारण वह ठीक से खाना नहीं खा पा रही थी.
Trending News: आजकल बहुत से लोग बेहद फिटनेस फ्रिक (Fitness Freak) हो गए हैं. ऐसे में वह केवल उन्हीं चीजों को खाते हैं जिससे उनका वजन ना बढ़े. लेकिन, अगर हम आपको कहें कि एक लड़की ने पिछले 10 साल से खाना ही नहीं खाया है तो शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होगा. लेकिन, यह बात बिल्कुल सच है. ये हैरान कर देने वाला मामला ब्रिटेन (Britain) का है जहां एक 10 साल की लड़की ने अपनी जिंदगी में पहली बार भर पेट खाना खाया है. उसे बचपन से ही एक बेहद अजीबोगरीब बीमारी (Weird Disease) है जिसके कारण उसने जमाने से भर पेट खाना नहीं खाया है.
आपको बता दें कि ब्रिटेन की रहने वाली ग्रेसी रॉड (Gracie Rodd) को 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल की उम्र से उसे अजीबोगरीब बीमारी थी. इस बीमारी के कारण वह ठीक से खाना नहीं खा पा रही थी. उसे खाने से डर लगने की एक बेहद अजीबोगरीब बीमारी है. इस लड़की ने अपनी जिंदगी में केवल ब्रेड और चीज स्प्रेड सैंडविच (Cheese Spread Sandwich) ही खाया था. उसके घर पर चाहें कोई स्पेशल फूड (Special Food) बना हो या कोई पार्टी हो ग्रेसी केवल चीज स्प्रेड सैंडविच ही खाती थी. माता-पिता द्वारा बहुत बोलने पर वह माइक्रोवेव चिप्स खा लेती थी. इसके अलावा उसने जीवन में कभी भी कुछ और खाया ही नहीं.
क्रिसमस के मौके पर खाया खाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल क्रिसमस (Christmas 2021) के खास मौके पर ग्रेसी रॉड ने पहली बार भर पेट खाना खाया. इस खास मौके पर उसे क्रिसमस पर बनने वाले पारंपरिक डिनर यानी चिकन, पुडिंग, रोस्टीज और गाजर खाईं. ग्रेसी की मां ने बताया कि यह उसके जीवन का पहला मौका था जब वह फैमली के साथ बैठकर खाना खा रही थी.
मां ने बताया कि 18 महीने की उम्र में ग्रेसी डिहाइड्रेशन (Dehydration) का शिकार हो गई थी इसके बाद से ही उसके मन में खाने को लेकर डर बैठ गया (Food Phobia) था. इसके बाद उसे चीज स्प्रेड सैंडविच के अलावा कुछ भी खाने को दिया जाता तो ग्रेसी को पैनिक अटैक आने लगते. वह रेस्ट रिक्टिव फूड इनटेक डिसऑर्डर का शिकार थी. काफी इलाज कराने के बाद अब जाकर वह ठीक हुई है.