Viral News in Hindi: आजकल के युवाओं में पिछले कुछ सालों में डेटिंग (Dating) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. पहले लड़के-लड़कियां एक दूसरे को सोशल मीडिया ऐप्स (Social Media Apps) के जरिए जानते पहचानते हैं, फिर कुछ साल डेटिंग करते हैं और सब कुछ ठीक रहने पर ही शादी (Marriage Plans) करने का फैसला लेते है. लेकिन, डेटिंग के दौरान लोगों को कई अलग-अलग तरह के इंसानों से सामना होता है. उसमें कुछ बेहद अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद अजीब होते हैं. ऐसे ही एक डेट पर गई लड़की के साथ एक बेहद अजीबोगरीब घटना (Weird Incident) हुई. इस घटना के बारे में लड़की ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है.
लड़का बीच डेट से हुआ गायब
फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक (TikTok) पर निक नाम की लड़की ने एक बेहद अजीब घटना के बारे में वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपनी पहली डेट (First Date Experience) के बारे में बात करते हुए कहा कि उसकी पहली डेट का अनुभव इतना खराब था कि वह उस लड़के से दोबारा कभी नहीं मिलना चाहेंगी. अपनी कहानी शेयर करते हुए निक ने बताया कि वह किसी डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए एक शख्स से मिली जिसका नाम जोश था. दोनों के बीच कुछ दिनों तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा और उसके बाद दोनों ने मिलकर डेट पर जाने का फैसला किया. इसके बाद लड़के ने एक जगह पर रिजर्वेशन कर रखा था, जहां दोनों मिले और कुछ बातचीत करने के बाद खाना खाया.
इसके बाद दोनों ने अच्छा टाइम स्पेंड (Time Spend) किया. लेकिन, अचानक वह लड़का डेट में कहीं गायब हो गया. लड़की ने उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन, वह नहीं मिला. बाद में लड़के का जवाब आया कि उसे लड़की की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी की वह बिल चुकाने के वक्त वॉशरूम चली गई. लड़के को सारा बिल चुकाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Trending News: मिया-बीवी ने बनाया शादी के लिए बेहद अजीबो-गरीब नियम, लोगों ने दिया ये रिएक्शन
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
आपको बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (Viral News) हो गया है. अपनी बात रखते हुए निक ने कहा कि वह डिनर का पेमेंट करना चाहती थी. उसका पैसे बचाने की कोई मंशा नहीं थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Viral News on Social Media) पर 1.1 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस मामले में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: मिया-बीवी ने बनाया शादी के लिए बेहद अजीबो-गरीब नियम, लोगों ने दिया ये रिएक्शन