Trending News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख लोग जितना हैरान हैं उससे कई ज्यादा इस सोच में हैं कि ऐसा क्यों हुआ? दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपनी पोर्श कार में पेट्रोल भरवा रही है कि उसी वक्त एक शख्स उसकी कार में आग लगा देता है.


मामला हैरान कर देने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपनी पोर्श कार से पेट्रोल पंप पर आती है. वहीं, पेट्रोल पंप कर्मचारी उनकी गाड़ी में पाइप लगाकर तेल भरता है. इतने में पेट्रोल पंप पर खड़ा एक अज्ञात शख्स चुपके से आता है और कार में लगे पाइप को निकाल कर लाइटर से आग लगा देता है.






फायर एक्सटिंगुशर की मदद से आग को बुझाया


वीडियो में आगे दिखता है कि आग कार को अपनी चपेट में ले लेती है. वहीं, कार के पास खड़े कर्मचारी ने महिला को कार से निकलने में मदद की जिसके बाद महिला भाग कर कार से दूर होते दिखीं. बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंगुशर की मदद से कार में लगी आग को बुझा दिया. वहीं, आग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


आरोपी शख्स गिरफ्तार


ट्विटर पर एक यूजर ने इस घटना की पूरी फुटेज को शेयर करते हुए लिखा, "हैरान कर देने वाला पल, एक शख्स कार में बैठी महिला की गाड़ी में आग लगा देता है." शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें, मामला चीन का है.