Viral News: दुनिया में हर इंसान के अलग-अलग शौक है. लेकिन, कुछ लोगों के शौक इतने अजीब होते हैं कि उसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाए. ऐसा ही कुछ शौक था अमेरिका (America) की एक मॉडल (Model) का है. बचपन से ही बहुत सी लड़कियों को डॉल (Doll) से खेलने का शौक होता हैं. लेकिन, 21 साल की एक मॉडल को डॉल (Model Type Look) की तरह तरह पाने का मन हुआ. एक गुड़िया की तरह दिखने के लिए इस मॉडल ने पूरे 11 लाख रुपये खर्च कर दिए. जी हां! एक शौक को पूरा करने के लिए मॉडल ने पूरे 11 लाख खर्च किए लेकिन, अब इस मॉडल ने एक बेहद हैरान कर देने वाला फैसला किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्यूयॉर्क (America New York) की रहने वाली 21 साल की मॉडल कैंडिस (Candice Kloss) क्लॉस ने डॉल जैसा लुक पाने के लिए अपने गाल, जबड़े और होठों पर फिलर डलवाया था. लेकिन, अब इस मॉडल ने फैसला किया है कि वह अब पहले जैसा चेहरा चाहती है. इसलिए उसने अब अपने गाल, जबड़े और होठों से फिलर निकलवा दिए है. कैंडिस ने बताया कि साल 2011 में उसने अपने चेहरे पर यह फिलर लगवाए थे.
गौरतलब है कि कैंडिस बचपन से ही एक गुड़िया जैसा (Doll Look Like) लुक पाना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे की सर्जरी कराकर डॉल जैसा लुक पाया. लेकिन, इन फिलर को लगाकर उनकी उम्र बहुत ज्यादा दिखने लगी थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपना नार्मल चेहरा अब उन्हें याद भी नहीं है.
माता-पिता नहीं थे सहमत
पहले कैंडिस के इस डॉल लुक वाली बात से उनके माता-पिता बिल्कुल भी सहमत नहीं थे. लेकिन, बाद में वह तैयार हो गए और उन्होंने सर्जरी करवा ली. लेकिन, अब उनके वापस पुराने लुक पाने के फैसले से कैंडिस की मां बहुत खुश है. उनकी मां को यह डॉल चेहरा बिल्कुल पसंद नहीं था. कैंडिस ने बताया कि रोज उन्हें मेकअप करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है.
इसके साथ ही उन्हें अपने बाल हमेशा ब्लीच (Bleach) करने पड़ते थे और साथ ही एक्सटेंशन (Hair Extensions) का भी इस्तेमाल करना पड़ता है. इस सभी चीजों में उन्हें करीब 1.50 लाख रुपये का खर्च भी आता है. बता दें कि अपने इस डॉल लुक के कारण कैंडिस सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी फेसम है. वहां उनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.