(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News: महिला ने मुंह पर टैटू के साथ की टीवी पर एंकरिंग, इस तरह बनाया यह अनोखा इतिहास
Viral News: ओरिनी ने 27 दिसंबर को न्यूजीलैंड के एक चैनल में शाम 6 बजे के कार्यक्रम को होस्ट किया था. इसका कारण यह था कि इस कार्यक्रम की रेगुलर होस्ट (Regular Host) उस समय मौजूद नहीं थे.
News Anchor with Face Tattoo in New Zealand: आजकल के समय में लोगों के बीच टैटू को लेकर क्रेज (Tattoo Craze) काफी तेजी बढ़ा है. लोग अपनी पसंद का टैटू हाथ, पैर, पेट आदि शरीर के किसी भी हिस्सों में बनावाते हैं. लेकिन, इसी टैटू के कारण एक महिला एंकर ने इतिहास रच (Female News anchor Created History) दिया हैं. वह दुनिया की पहली ऐसी महिला एंकर (Female News Anchor with Tattoo on Her Face) बन गई है जिसके चेहरे पर टैटू है. यह एंकर न्यूजीलैंड (New Zealand) की रहने वाली है और उसका नाम है ओरिनी कैपारा (Oriini Kaipara). इस एंकर की चर्चा केवल न्यूजीलैंड में ही बल्कि पूरी दुनिया में हो रही हैं. एंकर का यह बेहद खास और निराला अंदाज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral News) हो गया है.
ओरिनी ने 27 दिसंबर को न्यूजीलैंड के एक चैनल में शाम 6 बजे के कार्यक्रम को होस्ट किया था. इसका कारण यह था कि इस कार्यक्रम की रेगुलर होस्ट (Regular Host) उस समय मौजूद नहीं थे. होस्ट सौम हायस मैटरनिटी लीव पर गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरिनी ने एक टैटू साल 2017 में करवाया था. इस टैटू को बनवाने के पीछे एक बेहद इमोशनल (Emotional Reason) कारण है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि साल 2017 में महिला एंकर ने अपना डीएनए टेस्ट (DNA Test) करवाया था जिसमें उसे पता चला कि वह 100 प्रतिशत माओरी समाज (Maori) से आती है. आपको बता दें कि माओरी न्यूजीलैंड की जनजाति और मूल निवासी हैं. इस जनजाति की महिलाएं अपने चेहरे पर परंपरागत रूप से टैटू (Traditional Tattoo) बनवाती हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का छाया ऐसा जुनून, 6000 फीट की ऊंचाई पर दो गुब्बारों के बीच रस्सी पर चला शख्स
साल 2019 में भी ओरिनी ने इतिहास रचा जब वह पहली बार मेन स्ट्रीम मीडिया में न्यूज पढ़ते नजर आई थी. इसके साथ ही ओरिनी इस बात से बेहद खुश थी कि वह बॉक्सिंग डे और क्रिसमस डे (Christmas Day) पर चैनल पर नजर आई थी. लोग सोशल मीडिया पर ओरिनी की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि यह बेहद खुशी की बात है कि ओरिनी ने अपनी परंपरा को इज्जत दी है. लोग जल्द ही उन्हें प्राइम टाइम (Prime Time Spot) पर देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: अपनी जान पर खेलकर शख्स ने बचाई कुत्ते की जान, लोग बोले- 'ये है असली हीरो'!