Trending News: 3 साल पहले की पेड़ से शादी, फिर बदला सरनेम, अब बनाया एक नया बॉयफ्रेंड!
Viral News: खास बात यह है कि शादी के बाद केट कनिंघम ने अपना सरनेम भी बदल दिया और वह मिसेज एल्डर (Kate Elder ) के नाम से जाने जाती है. केट अपने पति से मिलने हफ्ते में 5 बार जाती है.
![Trending News: 3 साल पहले की पेड़ से शादी, फिर बदला सरनेम, अब बनाया एक नया बॉयफ्रेंड! Trending News A woman in Britain married a tree changed her surname and had a boyfriend also Trending News: 3 साल पहले की पेड़ से शादी, फिर बदला सरनेम, अब बनाया एक नया बॉयफ्रेंड!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/cbe83ed1659ddff9995c88f426c1c139_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा फैसला (Wedding Decision) होता है. इसलिए शादी करने से पहले लोग काफी सोच-विचार करते हैं. लेकिन, क्या आपने किसी ऐसा महिला के बारे में सुना है जिसने अपने पड़े से शादी (A Woman Married a Tree) रचाई हो. जी हां! यह अनोखी शादी 3 साल पहले हुई थी. यही नहीं महिला हर त्योहार अपने 'पति' के साथ ही मनाती है. महिला के अनुसार उसकी शादीशुदा (Wedding Life) जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महिला का नाम है केट कनिंघम (Kate Cunningham) है और वह ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली है. इस महिला ने शादी करने के लिए किसी पुरुष को नहीं बल्कि एक पेड़ को चुना. केट कनिंघम अभी 37 साल की है और आज से 3 साल पहले 2019 में उन्होंने बड़े धूमधाम से सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने पेड़ से शादी (Married Tree in front of Friends and Family) की थी.
खास बात यह है कि शादी के बाद केट कनिंघम ने अपना सरनेम भी बदल दिया और वह मिसेज एल्डर (Kate Elder) के नाम से जाने जाती है. केट अपने पति से मिलने हफ्ते में 5 बार जाती है. इसके साथ ही अपने जीवन के हर खास मौके को भी पति के साथ ही सेलिब्रेट करती है. क्रिसमस (Christmas 2021) के खास मौके पर वह पेड़ को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाती है और उसके साथ त्योहार मनाती है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि केट का एक बॉयफ्रेंड (Boyfriend) भी है. केट के मुताबिक उसके बॉयफ्रेंड को केट और पेड़ के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. कई बार केट अपने पति से मिलने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही गई है. केट के मुताबिक पेड़ से शादी करने के बाद उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है और वह अपने पति से बहुत प्यार करती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)