कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. प्यार की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया, जहां एक लड़की ने अपने पुराने प्यार को हासिल करने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए. बेंगलुरु में रहने वाली उस लड़की को कतई अंदाजा ही नहीं था कि इश्क की राह पर चलते-चलते वह ठगी की शिकार हो जाएगी.

यह है पूरा मामला



हुआ यूं कि बेंगलुरु में रहने वाली एक लड़की इश्क में गिरफ्तार थी. हालांकि, कुछ समय पहले उसका ब्रेकअप हो गया, जिसके चलते वह बुरी तरह टूट चुकी थी. इस दौरान 9 दिसंबर 2023 को उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर अहमद नाम के एस्ट्रोलॉजर से हुई. वह अपने सहयोगियों अब्दुल और लियाकतुल्ला के साथ काम करता था. अहमद ने दावा किया कि वह अपने काले जादू की मदद से उस लड़की को उसकी मोहब्बत से मिलवा सकता है.


धीरे-धीरे जाल में फंस गई लड़की


अहमद ने काला जादू करने के लिए शुरुआत में सिर्फ 501 रुपये की डिमांड की थी तो लड़की भी उसके झांसे में आ गई. इसके बाद एस्ट्रोलॉजर ने लड़की से उसके, उसके दोस्तों, परिवार समेत तमाम लोगों के फोटोग्राफ्स मांग लिए. इसके बाद अहमद ने लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड पर काला जादू करने के लिए 2.4 लाख रुपये की डिमांड रखी. इश्क में इमोशनल होकर पीड़िता ने 22 दिसंबर को अहमद को रकम सौंप दी.


बार-बार डिमांड करता रहा एस्ट्रोलॉजर


कुछ समय बाद कथित एस्ट्रोलॉजर ने लड़की से दोबारा पैसे मांगे. उसने 1.7 लाख रुपये की डिमांड की, जिसे देने से लड़की ने इनकार कर दिया. ऐसे में अहमद ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसके अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी दे डाली. बदनामी से बचने के लिए पीड़िता ने 10 जनवरी को अहमद को 4.1 लाख रुपये दे दिए.


मामले की जांच कर रही पुलिस


इसके बाद भी अहमद की मनमानी नहीं रुकी और वह बार-बार पैसों की डिमांड करने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पैरेंट्स को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि सारा पैसा अहमद के सहयोगी लियाकतुल्ला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था. आरोपी का फोन स्विच्ड ऑफ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Opticall Illusion: इस तस्वीर में छुपा है डायनासोर, 10 सेकंड में अगर ढूंढ लिया, तो समझिए नजर बाज़ जैसी है आपकी