Trending News: दोस्तों के साथ इस तरह के Club में पार्टी करना लड़के को पड़ गया भारी, मंगेतर ने तोड़ दी शादी!
Viral News: आजकल के युवा शादी से पहले बैचलर पार्टी करना बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में इस महिला और उसका मंगेतर भी बैचलर पार्टी करने अपने दोस्तों के साथ गए.
Viral News: कहते हैं कि शादी जीवन के सबसे बड़े फैसलों में से एक होता है. शादी करने से पहले लोग कई बार बैचलर पार्टी (Bachelor Party) करते हैं. लेकिन, कभी-कभी छोटी गलती भी रिश्ते को तोड़ सकती है. ऐसा ही हुआ एक व्यक्ति के साथ जिसकी शादी से महज तीन हफ्ते पहले शादी टूट गई. शादी टूटते (Marriage Called Off) की वजह थी शख्स का बैचलर पार्टी करने के लिए स्ट्रिप क्लब (Stripe Club) जाना. इस बात को शेयर करते हुए महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म रेडिट (Reddit) पर बताया कि उसका 3 हफ्तों बाद शादी होने वाली थी. लेकिन, पहले ही उसने अपनी शादी तोड़ दी.
आजकल के युवा शादी से पहले बैचलर पार्टी करना बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में इस महिला और उसका मंगेतर भी बैचलर पार्टी करने अपने दोस्तों के साथ गए. महिला अपने दोस्तों के साथ करने एक बेहद खूबसूरत जगह गई (Beautiful Place) और वहां उसने स्पा का मजा उठाया. वहीं लड़का अपने दोस्तों के साथ एक स्ट्रिप क्लब गया. वहां से आने के बाद उसकी मंगेतर को इस बात का पता चला तो उसने शादी तोड़ दी. हालांकि लड़के ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि उसके दोस्त उसे पार्टी (Party with Friends) करने कहां ले जा रहे हैं. माफी मांगने के बाद भी महिला नहीं मानी और शादी से केवल 3 हफ्ते पहले शादी तोड़ दी.
इस स्टोरी को शेयर करते हुए महिला ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर यह पहले से ही तय किया था कि दोनों ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे लेकिन, बाद में मंगेतर ने ऐसा किया. शादी तोड़ने के बाद महिला अपनी बहन के घर चली गई है. लेकिन, मंगेतर अभी उससे माफी मांग रहा है, महिला उसे माफ करने के मूड में नहीं हैं. महिला ने लिखा, 'हम दोनों ने मिलकर कुछ रूल्स बनाएं थे जिसे लड़के ने तोड़ा है. इस कारण मेरा मन बहुत दुखी है.'
ये भी पढ़ें: Trending News: मरीज के ज्यादा बीमार होने पर नर्स ने लिया उसके डॉगी को गोद, पेश की मानवता की मिसाल!
लोग सोशल मीडिया (Viral News on Social Media) पर अलग-अलग रिएक्शन (Netizens Reaction) दे रहे हैं. ज्यादातर लोग महिला के सपोर्ट में ही दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं तुम्हारी जगह होती तो मैं भी ऐसा ही करती. क्योंकि ये सब सही नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जो अभी हुआ है वो आगे भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Trending News: 132 टन के इस पत्थर को एक हाथ से हिलाकर आप भी बन सकते हैं 'बाहुबली'