Dinosaur Embryo Found in China: करोड़ों साल पहले धरती पर डायनासोर (Dinosaur Age) का राज हुआ करता था. वैज्ञानिकों ने अपनी कई खोजों में इस बात की पुष्टि की है कि करोड़ों साल पहले धरती पर डायनासोर की कई प्रजातियां रहती थी. लेकिन, मौजूदा दिनों में इस दावे को और बल मिला है जब चीन (China) के जियांग्शी प्रांत (Jiangxi) में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के अंडे के अवशेष मिले है. खास बात यह है कि यह अंडा पूरी तरह से विकसित हो चुका था और डायनासोर का बच्चा जन्म लेने को तैयार था. अंडे के अंदर डायनासोर भ्रूण (Dinosaur Embryo) के अवशेष पूरी तरह से सुरक्षित है.
वैज्ञानिकों का यह दावा है कि अब तक दुनिया में मिले सभी डायनासोर के भ्रूणों में से यह भ्रूण सबसे विकसित है. इसके साथ ही एक आंकलन के मुताबिक इसकी लंबाई करीब 10.6 इंच होगी. वैज्ञानिकों ने इसे बेबी यिंगलियांग (Baby Yingliang) नाम दिया है. इसकी उम्र करीब 7 करोड़ साल मानी जा रही है. गौरतलब है कि बेबी यिंगलियांग ओविराप्टोरोसॉर (Oviraptorosaurs) की प्रजाति का डायनासोर है.
पंखों वाला डायनासोर
आपको बता दें कि ओविराप्टोरोसॉर डायनासोर को पंखों वाला डायनासोर भी कहते हैं. बता दें कि खास बात यह है कि यह डायनासोर कुछ हद तक चिड़िया की तरह होता है. इसके दांत नहीं होते थे और यह इसका मुंह चोंच की तरह हुआ करता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेबी यिंगलियांग का शरीर पूरी तरह से विकसित हो चुका था. वह कुछ ही दिनों में अंडे से बाहर आने वाला था. उसका सिर और शरीर के नीचे थे और शरीर पीठ की आकार में मुड़ा थी.
वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी
आपको बता दें कि बेबी यिंगलियांग की खोज को वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इस खोज को यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के वैज्ञानिक फियोन वैसम माई और उनकी टीम ने किया है. इस भ्रूण की मदद से अब वैज्ञानिक डायनासोर के विकास और उनकी जीवन के बारे में अहम जानकारी जुटाएंगे. इसके साथ ही धरती पर डायनासोर के जन्म, विकास और अंत के बारे में भी अहम जानकारियां मिलेगी.