Trending News: सुहागरात पर दूल्हे ने रख दी ऐसी शर्त कि सुनकर दुल्हन के उड़ गए होश, अगले ही दिन फरार हुआ लड़का
Trending News: झारखंड में शादी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा और दुल्हन के बीच शादी के अगले दिन ही तलाक की नौबत भी आ गई. तलाक का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
Trending News: झारखंड में शादी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा और दुल्हन के बीच शादी के अगले दिन ही तलाक की नौबत भी आ गई. तलाक के पीछे का जो कारण है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल सुहागरात के दिन दूल्हे ने दुल्हन के सामने ऐसी शर्त रख दी, जिसकी वजह से मामला बिगड़ गया और दोनों का रिश्ते बनने के साथ ही टूटने के कगार पर पहुंच गया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
2 साल का दिया समय
रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर के पोटका निवासी प्रदूत मंडल ने अपनी बेटी की शादी झारखंड के परसुडीह में रहने वाले जयमाल्य मंडल से तय की. लड़का MBA में गोल्ड मेडलिस्ट है. 18 जून 2018 को दोनों की शादी हुई. उन्होंने अपनी जीवन भर की पूंजी इस शादी में ये सोचकर लगा दी कि अब उनकी बेटी खुश रहेगी, लेकिन अगले ही दिन उन्हें जो खबर मिली उससे वह काफी परेशान हुए. दरअसल दूल्हे ने सुहागरात पर दुल्हन के सामने शर्त रखी कि पहले 2 साल के अंदर तुम आईएएस बनकर दिखा दो, इसके बाद ही मैं तुम्हें पत्नी मानूंगा.
इंटरव्यू की बात कहकर भाग निकला
पीड़ित लड़की ने बताया कि पहले उसे लगा कि यह मजाक है, लेकिन शर्त के अगले दिन ही उसका पति इंटरव्यू के लिए जाने की बात कहकर निकल गया, इसके बाद कभी वापस ही नहीं आया. इस बीच उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते रहे. अंत में हारकर उसने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पति ने उसे तलाक का नोटिस भिजवा दिया. लड़की चीजों के सही होने का इंतजार करती रही, लेकिन अब ससुराल वालों से परेशान होकर उसने भी पति और ससुराव वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. इससे यह मामला अब अचानक सुर्खियों में आ गया है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें