"देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के." वैसे तो ये केवल हिंदी फिल्म के गीत के बोल हैं, लेकिन अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति के लिए यह गीत अब हकीकत बन चुका है. मिशिगन में एक व्यक्ति ने लॉटरी में एक अरब डॉलर की धनराशि जीती है. हालांकि अभी तक इस व्यक्ति ने इनाम पर दावा नहीं किया है, इसलिए उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है.


विजेता टिकट ग्रॉसरी स्टोर से खरीदा गया था


इस मेगा मिलियन लॉटरी के लिए शुक्रवार रात ड्रॉ निकाला गया. ड्रॉ में विजेताओं के टिकटों का नंबर 4, 26, 42, 50 और 60 था. जबकि सबसे अधिक धनराशि यानी मेगाबॉल के विजेता का टिकट नंबर 24 था. टिकट नोवी के डेट्रॉयट उपनगर में 'क्रोजर स्टोर' से खरीदा गया था. क्रोजर स्टोर की स्थानीय प्रवक्ता ने कहा, ''मिशिगन के किसी व्यक्ति के लिये आज का दिन जीवन बदलने वाला साबित हुआ. क्रोजर मिशिगन, मिशिगन के नए अरबपति को बधाई देता है.''


अमेरिका में लॉटरी के इतिहास में यह तीसरी सबसे भारी भरकम धनराशि


अमेरिका में लॉटरी के इतिहास में यह तीसरी सबसे भारी भरकम धनराशि है. इस से पहले 2016 में पॉवरबॉल जैकपॉट में सबसे ज्यादा 1.586 अरब अमेरिकी डॉलर की धनराशि इनाम में दी गयी थी. ये इनाम तीन अलग अलग लोगों में बांटा गया था. 2018 में भी एक व्यक्ति ने 1.537 अरब डॉलर का इनाम जीता था. एक टिकट पर दिया गया ये दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा इनाम है.





विजेता का हो रहा है इंतजार 



राज्य लॉटरी के अधिकारियों ने बताया कि, जब तक विजेता व्यक्ति उनसे संपर्क नहीं करेगा तब तक उसकी पहचान नहीं पता चल पाएगी. राज्य लॉटरी के प्रवक्ता जेक हैरिस ने बताया, मिशिगन के कानून के अनुसार मेगा मिलियंस और पॉवरबॉल जैकपॉट में यदि कोई व्यक्ति इनाम जीतता है तो उसकी पहचान सार्वजनिक होना जरुरी है.



यह भी पढ़ें