Varanasi News: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुजारी ने मां काली के प्रति अपनी श्रद्धा के चलते खुद की ही गर्दन काट ली. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुजारी ने पहले कहा कि मां काली दर्शन दो, इसके बाद पुजारी ने खुद की ही गर्दन पर चाकू से वार कर डाला. बताया जा रहा है कि मां काली के दर्शन न होने से पुजारी आहत था और श्रद्धा की भावना में बहकर उसने ये खतरनाक कदम उठाया. पुजारी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


पूरे इलाके में फैली सनसनी


वाराणसी के गायघाट कोतवाली थाना अंतर्गत एक हैरान करने वाली घटना हुई है जिसने पूरे जनपद को स्तब्ध करके रख दिया. मां काली के प्रति अपार आस्था रखने वाले पुजारी ने दर्शन न मिलने से आहत होकर खुद की गर्दन को ही काट डाला. इसके बाद पुजारी को लहूलुहान देखकर परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर BHU के ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वारल हुआ यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए. अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


सहम गया 10 साल का बच्चा


दरअसल, गैयघैट इलाके में किराए के मकान पर रहने वाले अमित शर्मा ने मंगलवार को मां काली की पूजा के दौरान खुद का ही गला काट डाला. घटना के वक्त पुजारी की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी, जब उसने ये मंजर देखा तो उसकी चीखें निकल गई. आनन फानन में पुजारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने अमित शर्मा को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अमित का 10 साल का बच्चा भी वहां मौजूद था जो अब भी गहरे सदमे में है. अमित नियमित काली माता का पुजारी था और उनके दर्शन ना देने की वजह से आहत था.


यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो


यूजर्स ने बताया पागलपन


सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूजर्स भी कमेंट करने मैदान में कूद पड़े, जहां यूजर्स का कहना है कि श्रद्धा और पागलपन में अंतर होता है. किसी की जान जाने मां काली खुश नहीं होंगी. दूसरे यूजर ने लिखा कि पूजा और पागलपन में अंतर होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मां काली बली कुबूल करेगी. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस मामले की काफी चर्चा है. 


यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग