Kolkata Viral News: कोलकाता पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए ऐसी तरकीब अपनाई कि जान देने के लिए पुल पर चढ़ चुका कारोबारी बेहद आराम से नीचे उतर आया. हुआ यूं था कि 40 वर्षीय एक कारोबारी जान देने के इरादे से पुल पर चढ़ गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और बिरयानी का लालच देकर उसे बचा लिया. अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि कोलकाता पुलिस ने कारोबारी की जान आखिर कैसे बचाई.
यह है पूरा मसला
कोलकाता पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला सोमवार (22 जनवरी) दोपहर का है. उस दौरान दोपहिया से जा रहे 40 वर्षीय एक शख्स ने अचानक अपनी गाड़ी ब्रिज पर रोक दी. उस वक्त वह अपनी बड़ी बेटी को साइंस सिटी लेकर जा रहा था. उस शख्स का कहना था कि उसका मोबाइल फोन सड़क पर गिर गया है, जिसे वह ढूंढने लगा.
अचानक देने लगा धमकी
कराया पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की मानें तो वह शख्स अचानक ही पुल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. साथ ही, कोलकाता पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी बुला लिया गया. उन्होंने आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स से बातचीत शुरू कर दी और बचाव का रास्ता ढूंढने लगे.
बिरयानी के लालच में बदला प्लान
बताया जा रहा है कि उस शख्स की बेटी से बात करने और हालात को समझने के बाद पुलिस ने खास प्लान बनाया. उन्होंने उस शख्स को पुल से उतरने के लिए कई तरह के ऑफर दिए. इसके अलावा उसे नौकरी दिलाने और बिरयानी देने का वादा भी किया. इसके बाद वह शख्स पुल से नीचे उतर गया. अधिकारियों का कहना है कि अगर वह शख्स पुल से गिर जाता तो इलेक्ट्रिक पोल्स या रेलवे ट्रैक की वजह से उसे गंभीर चोट लग सकती थी.
इस वजह से करना चाहता था आत्महत्या
पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बेहद परेशान चल रहा है. कारोबार में घाटा होने की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. साथ ही, कुछ समय पहले ही पत्नी से उसका तलाक हो गया था, जिससे वह बुरी तरह टूट चुका है. ऐसे में वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा था.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिर में रामलला ने झपकाईं पलकें? वायरल वीडियो देखकर श्रद्धालु बोले- जय श्रीराम