Trending News: रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डेट का मजा ले रहा था शख्स, तभी वहां पहुंच गया महिला का पति, और फिर...
Viral News: वीडियो शेयर करते हुए पैट मैकीन मे बताया कि वह 2 साल पहले एक डेटिंग साइट के जरिए एक महिला से मिला था. इसके बाद थोड़े दिन बातचीत का सिलसिला चलता रहा.
Viral News: आजकल भारत (India) समेत पूरी दुनिया में डेटिंग का क्रेज (Dating Craze) युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग तरह-तरह के डेटिंग एप्स (Dating Apps) के जरिए एक दूसरे से मिलते हैं और फिर वहां से अपने साथी का चुनाव करते हैं. एक शख्स एक डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला से मिला. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और दोनों साथ में टाइम बिताने के लिए रोमांटिक डेट (Romantic Date) पर गए. लेकिन, इस डेट पर एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. उस डेट पर कुछ ऐसा हुआ जिससे जानकर हर कोई हैरान रह गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बेहद हैरान कर देने वाली घटना अमेरिका (America) के बॉस्टन (Boston) की है. बॉस्टन का रहने वाले पैट मैकीन (Pat McKenn) ने लोगों को अपनी डेट की ऐसी कहानी सुनाई जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. उसे अपने साथ होने वाली इस अजीब घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक टॉक (Tik Tok) के जरिए बताया.
वीडियो शेयर करते हुए पैट मैकीन मे बताया कि वह 2 साल पहले एक डेटिंग साइट के जरिए एक महिला से मिला था. इसके बाद थोड़े दिन बातचीत का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद महिला और पैट मैकीन ने मिलने का फैसला किया. इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट (Romantic Date at Restaurant) में बैठकर खाना खा रहे थे. तभी एक अंजान शख्स आया और महिला के बगल वाली सीट पर बैठकर महिला को घूरने लगा. उस शख्स को देखकर महिला बहुत ज्यादा डर गई.
अंजान शख्स निकला महिला का पति
इसके बाद पैट ने उस शख्स से उसकी पहचान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का पति है. यह सुनते ही पैट के होश उड़ गए. अभी वो इस सदमे से बाहर आता ही तभी एक छोटी बच्ची महिला को मम्मी चिलाते हुए वहा पहुंच गई. महिला के पति ने बताया कि उन दोनों की शादी को 7 साल हो चुके है और दोनों की एक बेटी भी है. इसके बाद पैट ने महिला को गुस्से से देखा और वहां से चला गया. अपनी स्टोरी शेयर करते हुए पैट ने कहा कि यह उसके जीवन के सबसे बुरे डेटिंग एक्सपीरियंस है (Bad Dating Experience). यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral News on Social Media) हो गया है. लोग इस वीडियो तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.