Trending News: मां-बाप की सेवा और उनका सम्मान कितना जरूरी है, ये लगभग सब जानते हैं, लेकिन हर कोई श्रवण कुमार नहीं बन पाता. पर कलियुग में भी कुछ श्रवण कुमार जैसे बेटे मिल जाते हैं. ऐसा ही एक बेटा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.
दरअसल, सिंगापुर में रहने और काम करने वाला एक भारतीय ब्लॉकचेन डेवलपर चाहता है कि उसकी मां को बाहरी दुनिया का अनुभव हो. इसके लिए वह उन्हें समय-समय पर घुमाता रहता है, लेकिन हाल ही में उसने अपनी मां को सिंगापुर की सैर कराई और इस टूर से जुड़ी फीलिंग्स शेयर कीं.
'विदेश घूमने वाली अपनी पीढ़ी की पहली महिला'
इस शख्स का नाम दत्तात्रय जे है. सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ सिंगापुर टूर की तस्वीर पोस्ट करते हुए दत्तात्रय ने लिखा है कि “विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की वह पहली महिला हैं.” दत्तात्रय जे ने कुछ दिनों पहले अपनी और अपनी मां की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि “वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर लेकर आए हैं.”
'मां ने पूरा जीवन गांव में बिताया है'
पोस्ट में, उन्होंने बताया कि “उनकी मां ने अपना पूरा जीवन गांव में बिताया है और कभी भी हवाई जहाज को नज़दीक से नहीं देखा था. उनकी मां विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली और अपने गांव की दूसरी महिला बनीं हैं. वह आगे लिखते हैं केवल एक चीज जो मुझे चोट पहुंचाती है वो ये कि काश मेरे पिताजी भी यह अनुभव करने के लिए जिंदा होते.” वह आगे लिखते हैं “मैं वास्तव में उन लोगों से आग्रह करता हूं जो यात्रा कर रहे हैं वो कभी अपने साथ माता-पिता को भी लेकर जाएं और उन्हें दुनिया के दूसरे खूबसूरत हिस्से को दिखाने की कोशिश करें. मेरा विश्वास करो ऐसा करने पर उनकी खुशी को आप किसी पैमाने से माप नहीं सकते हैं.”
लोगों को खूब पसंद आ रहा बेटे का प्यार
दत्तात्रय जे ने इस पोस्ट को लिंक्डइन पर शेयर किया. उनके इस पोस्ट को तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा "महान, यह वास्तव में शानदार है.एक अन्य यूजर ने कहा, “प्रिय भाई, मैं नहीं जानता कि तुम कौन हो? लेकिन मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!”
ये भी पढ़ें
Video: बिंदास अंदाज में बुजुर्ग महिला ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट, यूजर्स भी हंसी नहीं रोक पाए