Trending Pepsi: किसी भी चीज की लत लगना बुरा माना जाता है. सभी आपको टोकने लगते हैं कि ये लत ठीक नहीं है. यही लत अगर पागलपन बन जाए तो क्या करेंगे आप. ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स ने 20 सालों से रोज लगभग 30 कैन पेप्सी पीने का दावा किया है. दावों की मानकर अगर हिसाब लगाया जाए तो इस शख्स ने इस ड्रिंक पर हर साल 8500 डॉलर खर्च किए हैं यानी 20 सालों में ये शख्स लगभग 6 लाख 23 हजार डॉलर इस कोल्डड्रिंक को पीने में खर्च कर चुका है. ये शख्स ब्रिटेन के एक सुपरमार्केट में काम करने वाला कर्मचारी है जहां इसने हर रोज 10 लीटर पेप्सी पी डाली है. इस हिसाब से इस आदमी ने 8 हजार किलो चीनी पिया है. हालांकि उसने ये भी बताया है कि उसने हिप्नोथेरेपी की मदद से आखिरकार अब इस आदत को छोड़ दिया है.
2 लाख से ज्यादा कैन पेप्सी पी डाली
एक खबर के मुताबिक एंडी करी नाम का ये शख्स अब 41 साल का हो गया है. उन्होंने बताया कि वह सुबह एक लीटर और दिन में करीब नौ लीटर से ज्यादा पेप्सी पीते थे. जब ये शख्स 20 साल के था तब उसको ये बुरी आदत लग गई. उन्होंने बताया कि तब से, उन्होंने लगभग 2 लाख 19 हजार कैन ड्रिंक्स पी ली हैं. इसलिए उन्होंने पेप्सी के जरिए करीब 8 हजार किलो शुगर सप्लीमेंट भी लिया है.
20 साल में किए करोड़ों खर्च
पूरा हिसाब लगाने से पता चलता है कि उन्होंने हर साल 6 लाख 23 हजार रुपये और 20 सालों में कुल 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.
सेहत पर पड़ा बुरा असर
एंडी के शरीर का वजन 120 किलो तक पहुंचने के बाद उसने महसूस किया कि यह आदत छोड़ने का समय आ गया है. डॉक्टरों ने भी चेतावनी दी क्योंकि ज्यादा पेप्सी पीने से शुगर लेवल (Diabetese) बढ़ जाने का खतरा हो जाता है. जिसके बाद इस लत को एंडी ने छोड़ दिया. एंडी ने अपने पर संयम रखते हुए पौष्टिक आहार लेने के साथ ही व्यायाम भी शुरू कर दिया है जिसकी वजह से एंडी अभी तक 12 किलो वजन कम करने में कामयाब रहे हैं.
खाने वाली पौष्टिक से पौष्टिक चीजों के लिए भी कहा जाता है कि ज्यादा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं. तो फिर पेप्सी रोज पीना कैसे सही हो सकता है जबकि कई रिसर्च रिपोर्ट्स में ये बताया जा चुका है कि इस तरह के पेय पदार्थ स्वस्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. वहीं पेप्सी पर किया ये खर्च वास्तव में, जब एक साथ रखा जाता है, तो यह राशि बहुत ज्यादा होती है और इस राशि से एंडी करी एक अच्छी संपत्ति के मालिक बन सकते थे.
ये भी पढ़े:
Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें