Trending Kerala: इंस्टाग्राम पर पिछले दिनों केरल के इडुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमें 5 लड़कों को एक दो पहिया वाहन (two wheeler) चलाते देखा गया था. वीडियो में इन पांच लड़कों को अपनी इस ड्राइव को काफी एंजॉय करते पाया गया था.


पड़ गए लेने के देने


ये पांचों लड़के यही के इडुक्की राजामुडी मार स्लीवा कॉलेज ( Idukki Rajamudi Mar Sleeva College) के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे. जब इनका ये मस्ती वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इसपर सड़क परिवहन अधिकारियों की भी नजर पड़ी, जिसके बाद तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और इनपर  2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इसके अलावा उन सभी को दो दिनों के लिए इडुक्की मेडिकल कॉलेज में सामाजिक कार्य (Social Work) करने का निर्देश भी दिया गया.


इडुक्की के आरटीओ आर रामनन (RTO R. Ramanan)  ने इन पांचों के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि ये पांचों स्कूटर पर खतरनाक तरीके से यात्रा कर रहे थे. आगे उन्होंने बताया कि वीडियो बनाने के चक्कर में ये पांचों नियमों को तोड़ते हुए खुली सड़क पर चले गए. आरटीओ को ये वीडियो किसी ने भेजा जिसमें इन पांच छात्रों को देखा गया और एक्शन लिया गया.


दोबारा नहीं होगी ऐसी हरकत


आगे आरटीओ आर रामनन (RTO Officer)ने बताया कि इन छात्रों ने इनके माता-पिता की उपस्थिति में माफी मांगते हुए इस तरह की हरकत को फिर से न दोहराने का वादा किया. आरटीओ को उम्मीद है कि सामाजिक कार्य करने के निर्देश से उनमें और समाज में अधिक जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी. इस बात पर माता-पिता (Parents) भी राजी हो गए थे. इडुक्की (Idukki) के आरटीओ अधिकारियों ने हाल ही में बाइक रेस में शामिल तीन युवकों का लाइसेंस निलंबित (cancel) कर दिया था.


ये भी पढ़ें:


Watch: 15 सेकंड्स में निकाले तीन रेलवे टिकट, सुपरफास्ट ट्रेन से भी तेज है इस रेलवे ऑफिसर की स्पीड


Watch Magic: स्कूल में बच्चे ने दिखाया ऐसा Magic, यूजर्स बोले- आंखों को यकीन नहीं होता