Watch: यूपी में बारात से पहले सेहरा लगाकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- पहले मतदान फिर बहू, वीडियो हो रहा वायरल
UP Viral Video: शादी की ड्रेस में वोट डालने आया शख्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
Muzaffarnagar Bridegroom Video: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में राज्य की 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. सभी जगहों पर लोग वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं. लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर के एक मतदान केंद्र का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
आखिर क्यों खास है यह वीडियो
मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर दूल्हे की ड्रेस में एक शख्स वोट डालने आया. वह सेहरा लगाए हुए था और यही वजह रही कि वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. जब उस शख्स से पूछा गया तो उसने कहा कि वह बारात लेकर जाएगा, लेकिन उससे पहले वोट डालने आया है. अंकुर बालियान नाम केेेेे इस शख्स ने कहा, " पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम."
#WATCH | "Pehle matdaan, uske baad bahu, uske baad sab kaam," says Ankur Balyan, a bridegroom who had come to cast his vote at a polling booth in Muzaffarnagar ahead of his wedding today.#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/KaYsv5s2Bb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
अंकुर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके मतदान करने के तरीके की जमकर सराहना कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि अंकुर ने ऐसा करके समाज के अन्य लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है. ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जहां शादी से पहले या शादी के तुरंत बाद लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. हालांकि हर बार ऐसे मामले सुर्खियां बटोरते हैं.
यह भी पढ़ेंः Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन
Watch: शूटर दादी पर चढ़ा Kacha Badam फीवर, नौजवानों को भी दे रही हैं टक्कर