Viral News: कहते हैं कि दुनिया में दिल के रिश्ते से बढ़कर कोई और रिश्ता नहीं होता है. यह रिश्ता इंसानों से भी हो सकता है और जानवरों से भी हो सकता है. इंसान, जानवर और मानवता की ऐसी मिसाल देखने को मिली जो दिल को छू लेने वाली है. दरअसल, एक मरीज की बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसकी सेवा करने वाली नर्स (Nurse) ने उसके पालतू कुत्ते की देखभाल करने का फैसला ले लिया. नर्स के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है. इतना ही नहीं नर्स मरीज और डॉगी (Dog) की रोज मुलाकात भी कराती हैं.


जॉन बर्ली ( John burley) नाम के एक शख्स की पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी. इस कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट (Admitted in Hospital) होना पड़ा. लेकिन, एडमिट होते वक्त उनके मन में यह चिंता थी कि उनके पालतू डॉगी की देखभाल अब कौन करेगा. अपने 13 साल के डॉगी बूमर (Boomer) को बर्ली ने एक शेल्टर होम में रखने का फैसला किया क्योंकि उनके घर में ऐसा कोई नहीं था जो बूमर की देखभाल कर सके. रिहैबिलिटेशन सेंटर (Rehabilitation Center) में इलाज के दौरान भी जॉन बर्ली के मन में अपने डॉगी को लेकर चिंता रहती थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी सारी कहानी उनकी देखभाल करने वाली नर्स स्मिथ को बता दी. इसके बाद स्मिथ ने बर्ली को भरोसा दिलाया कि वह बूमर की तलाश करेगी.


ये भी पढ़ें: Trending News: 132 टन के इस पत्थर को एक हाथ से हिलाकर आप भी बन सकते हैं 'बाहुबली'


थैंक्स गिविंग डे मिला ये स्पेशल तोहफा
इसके बाद बर्ली की देखभाल करने वाली नर्स जेनिफर स्मिथ ने रोम ह्यूमन सोसाइटी (Rome humane society) से संपर्क कर बूमर को गोद लेने की फीस (adoption fee) दी और फिर डॉगी को अपने पास रख लिया. इसके साथ ही जोगी के खाना कपड़े, दवाई आदि की व्यवस्था भी की. इसके बाद 'थैंक्स गिविंग डे' (Thanksgiving Day) के मौके पर स्मिथ बूमर को बर्ली से मिलाने लेकर आई. डॉगी को देखकर बार्ली बहुत इमोशनल (Emotional) हो गया. इसके बाद अब नर्स डॉगी को रोज मिलाने बार्ली के पास लाती है.


ये भी पढ़ें: Trending News: 132 टन के इस पत्थर को एक हाथ से हिलाकर आप भी बन सकते हैं 'बाहुबली'


 






आपको बता दें कि नर्स ने यह पूरी स्टोरी सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. लोग नर्स जेनिफर स्मिथ (Jennifer Smith) के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग तरह-तरह के रिएक्शन (Netizens Reaction) दे रहे हैं.