English Spoken Viral Video : आज देश का हर इंसान फर्राटेदार इंग्लिश बोलना चाहता है, लेकिन अंग्रेजी भाषा थोड़ी कठिन होने की वजह से कम लोग अंग्रेजी भाषा सीख पाते हैं या बोल पाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची लोगों को अचार की इंग्लिश बता रही है.
वीडियो में क्या है खास?
सोशल मीडिया पर हर समय कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अक्सर जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, उनमें बच्चे अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. किसी वीडियो में बच्चे और टीचर के बीच में तकरार होती है तो किसी वीडियो में बच्चे की मासूमियत देखने को मिलती है. हाल ही में एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. यूज़र्स इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची लोगों को अचार की इंग्लिश सिखाती है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक ऑडियो चलता है, जिसमें बच्ची लिप्सिंग करके लोगों से पूछती है, 'क्या आपको पता है कि अचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?' इतना नहीं पता आपको? 'इंग्लिश' कब सीखेंगे आप लोग? अचार को इंग्लिश में कहते हैं 'अचार'... यह वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पापा की परी ने इंग्लिश सीख ली. दूसरे यूजर ने लिखा और चावल को इंग्लिश में क्या कहते हैं बेटे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि अचार को इंग्लिश में पिकल कहते हैं. बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ditya.aesthetic के हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिर में रामलला ने झपकाईं पलकें? वायरल वीडियो देखकर श्रद्धालु बोले- जय श्रीराम