Trending News: कोरोना के कारण लड़का-लड़का 7 दिन तक रहे साथ में, लोग बोले-फ्री रिलेशनशिप ट्रायल है ये!
Viral News: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की ने यह बेहद दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर शेयर की है. उसने बता कि कोरोना के बहाने दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करने का समय मिल गया.
![Trending News: कोरोना के कारण लड़का-लड़का 7 दिन तक रहे साथ में, लोग बोले-फ्री रिलेशनशिप ट्रायल है ये! Trending News woman and her dating partner have been in quarantine date after tested positive for corona Trending News: कोरोना के कारण लड़का-लड़का 7 दिन तक रहे साथ में, लोग बोले-फ्री रिलेशनशिप ट्रायल है ये!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/72f5d9c593dfdcc78d9eb23194421ca0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: आजकल के समय में अपना मनपसंद लाइफ पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल काम हो गया है. अपने पार्टनर की तलाश के लिए लोग मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) से लेकर डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) का लोग सहरा लेते हैं. साल 2020 के बाद से हम सभी की जिंदगी को कोरोना ने बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है. लेकिन, वहीं कोरोना किसी के मिलने की वजह बन जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. ऐसा सुनकर आप जरूर चौक जाएंगे. लेकिन, यह बिल्कुल सच है. कोरोना के कारण एक कपल एक दूसरे से मिल सका.
यह बेहद हैरान कर देने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia News) की है. एक लड़की डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़के से मिली. दोनों की कुछ समय से बाते हो रही थी. लेकिन, दोनों का कोई ऑफिशियल रिलेशनशिप (Relationship) नहीं हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताकर इस बारे में फैसला लेना चाहते थे. इस बीच दोनों के बीमार पड़ने पर दोनों ने अपना कोरोना टेस्ट (Corona Testing) कराया. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं. इसके बाद लड़की ने लड़के को अपने साथ ही आइसोलेट होने का ऑफर (Isolation with Dating Partner) दिया जिसे लड़के ने तुरंत स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Watch : अचानक शेर के सामने आ गया कुत्ता, लेकिन इस बार जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा
सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना अनुभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की ने यह बेहद दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) टिकटॉक (Tik Tok) पर शेयर की है. उसने बता कि कोरोना के बहाने दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करने का समय मिल गया. वीडियो में लड़की ने बताया कि अपने डेटिंग पार्टनर के साथ यह आईसोलेशन का समय बहुत अच्छा बीत रहा है. दोनों साथ में मजे कर रहे हैं और साथ में खूब गेस खेल रहे हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral News) हो रहा है.
इसके साथ ही वह घर की साफ सफाई और कपड़े धो रहे हैं. आपको बता दें कि इस लड़की का नाम सारा है. उसके इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका (Viral Video on Social Media) है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह ये 7 दिन का फ्री रिलेशनशिप ट्रायल है? वहीं एक यूजर ने कहा यह नये जमाने का नया रोमांस है.
ये भी पढ़ें: Watch : अचानक शेर के सामने आ गया कुत्ता, लेकिन इस बार जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)