Trending Bill Gates Resume: 48 साल पुराना अपना बायोडाटा शेयर करते हुए बिल गेट्स ने कही ये बात, यूजर्स का चकराया माथा
Viral Bill Gates Resume: बिल गेट्स ने अपना 48 साल पुराना रिज्यूमे लिंकडिन (LinkedIn) के माध्यम से शेयर किया है जो अब वायरल हो चुका है. पोस्ट शेयर करते समय बिल गेट्स ने एक नोट भी लिखा है.
Trending Resume: एक अच्छी नौकरी पाने के लिए सभी अपना एक बढ़िया रेज्यूमे (Resume) तैयार करते हैं क्योंकि रेज्यूमे से ही शख्स की योग्यताएं और अनुभवों का भलीभांति ज्ञान कंपनी को हो पता है. रेज्यूमे अगर सही ढंग से बनाया गया हो तो कंपनी जल्दी इंप्रेस होती है और एक अच्छा ऑफर पेश करती है. बिल गेट्स (Bil Gates) जैसे अरबपति ने भी 48 साल पहले अच्छी नौकरी पाने की लालसा में अपना एक रेज्यूमे तैयार किया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft) के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स ने 48 साल पुराना अपना रेज्यूमे सोशल नेटवर्किंग साइट लिंकडिन (LinkedIn) पर शेयर किया है. रेज्यूमे को शेयर करते समय बिल गेट्स ने लिखा है कि "चाहे आप हाल ही में स्नातक हों या कॉलेज ड्रॉपआउट, मुझे यकीन है कि आपका रेज़्यूमे 48 साल पहले की तुलना में बहुत बेहतर दिखता है."
बिल गेट्स के रिज्यूमे से पता चलता है कि उन्होंने डेटाबेस मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स सहित कई कोर्स पूरे किए थे. अपने इस 48 साल पुराने रेज़्यूमे में, बिल गेट्स ने फोरट्रान, कोबोल, एल्गोल, बेसिक और अन्य कई प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Language) में अपनी दक्षता का उल्लेख किया है. उनके रेज़्यूमे में उनके पुराने अनुभवों का भी उल्लेख है जिससे पता चलता है कि उन्होंने 1973 में "TRW Systems Groups" के साथ सिस्टम प्रोग्रामर के रूप में काम किया था.
लिंक्डइन पर बिल गेट्स (Bill Gates) के रिज्यूम पोस्ट करने के बाद उस पर हजारों यूजर्स ने अपने कमेंट्स दिए हैं. बिल गेट्स की 48 साल पहले की इतनी योग्यताएं देखकर यूजर्स का सिर घूम रहा है.यूजर्स को बिल गेट्स का 48 साल पुराना बायोडाटा (Resume/ Biodata) भी आज की तुलना में बहुत प्रभावी लग रहा है.
ये भी पढ़ें:
Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह