Trending: इंडिगो स्टाफ ने 6 साल के बच्चे खाना देने से किया इंकार, पैरेंट्स ने ट्वीट कर किया दावा
Viral Post: इंडिगो से यात्रा करने के बाद एक यात्री ने ये दावा किया है कि एक उड़ान के दौरान इंडिगो स्टाफ ने उनके 6 साले के बच्चे को खाना देने से इंकार कर दिया.
![Trending: इंडिगो स्टाफ ने 6 साल के बच्चे खाना देने से किया इंकार, पैरेंट्स ने ट्वीट कर किया दावा trending post of Indigo airline passenger complaining not provided food to her 6 years old by the staff during her flyer goes viral Trending: इंडिगो स्टाफ ने 6 साल के बच्चे खाना देने से किया इंकार, पैरेंट्स ने ट्वीट कर किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/9f20d15a47e79a80ea060f1f96ca7fb6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Tweet: फ्लाइट में आने वाली समस्याओं को लेकर अक्सर यात्रियों को शिकायत करते हुए देखा गया है. हाल ही में इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा का अपना कड़ुआ अनुभव साझा करते हुए ट्वीट किया है. इंडिगो (Indigo) की एक यात्री ने दावा किया है कि एक उड़ान के दौरान, केबिन क्रू ने उसकी 6 साल की बेटी को खाना देने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि उनको पहले कॉर्पोरेट वर्ग (Corporate) को अपनी सेवा प्रदान करनी है. जबकि उनका बच्चा पूरी उड़ान के दौरान रो रहा था.
ट्विटर पर डॉ. ओबीजीवाईएन (@drnngujarathi) ने इंडिगो के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए ट्वीट करके लिखा है कि, "शानदार इंडिगो 6E अनुभव: मेरा छह साल का बच्चा भूखा था. केबिन क्रू से अनुरोध किया कि वह उसे कोई भी भोजन उपलब्ध कराए इसके लिए मैं भुगतान करने के लिए तैयार हूं. बार-बार अनुरोध करने पर, उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे पहले कॉर्पोरेट ग्राहकों की सेवा करेंगे. मेरी बेटी पूरी उड़ान के दौरान रोती रही लेकिन उन्होंने (Cabin Crew) नहीं परोसा."
The great @IndiGo6E experience :
— Dr. OBGYN (@drnngujarathi) June 19, 2022
My 6yo kid was #hungry. Requested cabin crew to give her any food available, willing to pay for it. On repeated requests also they #refused saying they will serve corporate clients first. She kept crying whole flight😡but they didn’t serve
इस ट्वीट के जवाब में इंडिगो ने जवाब में माफी मांगते हुए लिखा कि वो पूरे मामले की जांच करेंगे. यात्री की इस शिकायत पर नेटीजेंस की मिली जुली प्रतिक्रिया (comment) आई है. कई यूजर्स ने लिखा कि जब आप 6 साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे तो आपने खाने के लाए कुछ क्यों नहीं रखा, इसीलिए इस पूरे मामले में पहले दोषी आप हैं. वहीं दूसरे यूजर्स ने इंडिगो स्टाफ के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी अपनी टिप्पणियां दी हैं.
ये भी पढ़े: Maharashtra: सरकार बचाने के लिए क्या उद्धव ने किया था फडणवीस को फोन? जानें क्या है शिवसेना का जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)