Trending Prayagraj: कहते हैं कि सच्चा प्यार करने वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. प्यार का जुनून दुनिया की परवाह नहीं करता है वो परवाह करता है तो सिर्फ अपने प्यार की. लेकिन ये प्यार का जुनून किस हद तक जा सकता है ये आप इस मामले से समझ सकते हैं. प्रयागराज में प्यार में पड़ी एक छात्रा ने अपना लिंग (Gender) ही परिवर्तन करा लिया है.



दरअसल दो लड़कियां आपसी प्यार में पड़ गई. इतना ही नहीं इन दोनों ने एक साथ जीने और मरने की कसमें भी खा ली. लेकिन जब घरवालों को इनके बारे में पता चला तो वो इनका विरोध करने लगें. परिवारवाले किसी भी हाल में इनके रिश्ते को स्वीकार करने को राजी नहीं हुए. अपनी महिला साथी के प्यार में पागल लड़की ने समाज की किसी भी बाधा से बचने के लिए एक रास्ता खोज निकाला. इनमें से एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन कराने का फैसला कर लिया.


सर्जरी की ली मदद
तब इस लड़की ने डॉक्टरों से संपर्क किया और सभी जानकारी हासिल की. जिसके बाद प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने लिंग पुनर्मूल्यांकन सर्जरी (sex reassignment surgery) की. सबसे पहले उसके शरीर के ऊपरी भागों की सर्जरी करवाकर, उसके ऊपरी शरीर के अंगों और छाती के पुनर्गठन के लिए परिवर्तन किया गया. हाल ही में अस्पताल में उसकी एक और सर्जरी हुई जिसमें उसकी बच्चेदानी भी निकल दी गई. डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी में 1.5 साल का समय और लगेगा, जिसके बाद ये लड़की एक पुरुष बन जाएगी.


डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि महिला को टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी दी जाएगी. टेस्टोस्टेरोन थेरेपी (testosterone therapy) छाती के बालों के विकास करने में मदद करती है. जिसके बाद उसकी फाइनल सर्जरी की जाएगी जिसमें उसके शरीर के सेक्स ऑर्गन को भी परिवर्तित कर दिया जायेगा. 


लिंग परिवर्तन (gender change) का मामला प्रदेश में नया नहीं है. इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुके हैं. प्रयागराज से पहले प्रदेश के मेरठ (Meerut) में ही एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन करवाया था.


ये भी पढ़ें:


Watch: सपा के धर्मेद्र यादव ने बोली मजेदार English, पुलिस से बोले- 'How Can You रोक'


Watch: ये 'पसूरी' भी हो रहा है हिट, लेकिन वजह कुछ और है