शख्स ने ऑर्डर की दाल! रेस्टोरेंट ने थमा दिया 10 हजार रुपये का बिल, यूजर्स ने ले लिए मजे
शख्स जब अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में खाने पहुंचा और जब बिल आया तो ये देखकर उससे रहा नहीं गया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, अब बिल अपने भारीपन की वजह से वायरल हो रहा है.
Trending News: रेस्टोरेंट पर खाना खाने जाने के लिए हर कोई उतावला तब होता है जब पूरे हफ्ते काम करने के बाद वो वीकेंड पर छुट्टी लेता है और फिर अपने परिवार को लेकर आउटिंग पर निकलता है. लेकिन कई बार होता ये है कि रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद तो इंसान चख लेता है लेकिन बिल कई बार जेब पर भारी पड़ जाता है. ऐसे में अगर किसी को दाल और पनीर की सब्जी का बिल 10 हजार रुपये पकड़ा दिया जाए तो अनर्थ हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक यूट्यूबर के साथ, जब वो अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में खाने पहुंचा और जब बिल आया तो ये देखकर उससे रहा नहीं गया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, अब बिल अपने भारीपन की वजह से वायरल हो रहा है.
दाल और पनीर की सब्जी के वसूल लिए 10 हजार रुपये?
रेस्टोरेंट की नो-सर्विस-चार्ज पॉलिसी पर एक यूट्यूब क्रिएटर की पोस्ट एक डरावनी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन जो खाने का बिल पोस्ट किया, उसने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया. ईशान शर्मा ने एक्स पर एक रेस्टोरेंट की रसीद की तस्वीर शेयर की, जिसमें रेस्टोरेंट ने सर्विस चार्ज को शामिल नहीं किया है. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है वो दाल और पनीर के लिए वसूले जाने वाले 10 हजार रुपये हैं. अंधेरी के इस रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की मानों चौपाल लगा दी है, जिसके बाद तरह तरह की चर्चाएं खाने और उसकी कीमतों को लेकर लोग कर रहे हैं.
Restaurants, take note! pic.twitter.com/8jJEZxqGbg
— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) December 13, 2024
5 चीजें की थी ऑर्डर
आपको बता दें कि खाने में पांच चीजें शामिल थीं - पनीर खुरचन, दाल भुखरा, पनीर मखनी के साथ खस्ता रोटी और पुदीना परांठा - जिसकी कीमत बहुत ज्यादा थी, शर्मा ने कुल कीमत के नीचे छपे "कोई सेवा शुल्क नहीं" नोट को हाईलाइट किया. शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रेस्तरां, ध्यान दें!" इसके अलावा ईशान ने रेस्टोरेंट के मेन्यू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें खाने कीमतें आसमान छू रही थीं.
this is the food for those who are curious pic.twitter.com/mPFwCAgtxa
— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
इतने में हमारे यहां एमए होता है, बोले यूजर्स
पोस्ट को शेयर करने के बाद से लेकर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 7 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक भी किया गया है. बिल की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जितने पैसे आपने पनीर मखनी के दिए हैं उतने में दरभंगा में एमए हो जाती है. एक और यूजर ने लिखा...पनीर में ऐसा क्या डाला हुआ था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आईटीसी में खाकर तुम बिल को रो रहे हो तो ना समझ हो तुम.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल