Trending Story: बतौर एक इंजीनियर नेटफ्लिक्स (Netflix) में नौकरी करने वाले एक आदमी ने अपनी जॉब छोड़ दी. उसको कंपनी से फ्री में खाना पीने के आलावा साढ़े तीन करोड़ रुपए सालाना का पैकेज मिलता था. फिर भी ये आदमी नौकरी को टाटा बाय बाय करके चला आया. नौकरी छोड़ने का कारण जानकर सब दंग रह गए. वजह जब पता चली तो सब आश्चर्यचकित हो गए. उसने अपनी जॉब सिर्फ इसीलिए छोड़ दी क्योंकि उसको जॉब में मजा नहीं आ रहा था और वो इस नौकरी से ऊब गया था. जबकि उसकी मानसिकता को समझने के बाद कंपनी से उसे पूरी तरह से सवेतन छुट्टी की अनुमति दी गई थी.


माइकल लिन नाम के इस शख्स ने नेटफ्लिक्स में 2017 में एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Senior Softwear Engineer) के रूप में नौकरी हासिल की थी इसके लिए उसने तब अमेज़ॅन में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अब एक इंजीनियर के रूप में कार्यरत लिन ने यू.एस (U.S.) में नेटफ्लिक्स में अपनी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी को छोड़ दिया और इसके पीछे की वजह ने सबको चौंका दिया. इसके ऐसा करने पर उसके माता पिता और उसके गुरु दोनो सबसे ज्यादा परेशान हुए. उसके गुरु का मानना है कि बिना किसी दूसरी नौकरी को हासिल किए ऐसा करना मूर्खता है इससे आगे इसके भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं.


लिन को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि क्या वह सही चुनाव कर रहा है। उन्होंने अपने प्रबंधक से अपने छोड़ने के बारे में बात करने से पहले अपना समय बिताया।


लिन का काम में मन नहीं लगा


लिन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि नेटफ्लिक्स में काम करना एमबीए प्रोग्राम में सीखी गई केस स्टडी पर काम करने के लिए भुगतान पाने जैसा था। उन्होंने प्रत्येक उत्पाद निर्णय के लिए मेमो को सभी कर्मचारियों को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया, जिसकी वजह से लिन ने बहुत कुछ सीखा. लेकिन धीरे-धीरे जोश फीका पड़ गया और कोविड की चपेट में आने के बाद माहौल बहुत बदल गया और फिर लिन को काम में मजा नहीं आया. जब उसने नेटफ्लिक्स में शुरुआत की, तो वह पैसा कमा रहा था और उसने माना कि वह सिर्फ पैसा कमा रहा था, बिना करियर ग्रोथ के।
जिसके बाद के महीनों में, लिन काम करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं हुआ और इसने उसके प्रदर्शन को धीमा कर दिया. अप्रैल 2021 में अपनी पूर्व प्रदर्शन रिपोर्ट के दौरान, यदि वह अपनी नौकरी को रोकना चाहता है तो उसे अपना काम एक साथ करने के लिए कहा गया था.


लिन ने शुरू किया खुद का बिजनेस


लिन अपने इस कदम से डरे हुए थे जिससे उनके जॉब प्रोफाइल पर असर पड़ेगा लेकिन, कुछ इसके बिलकुल उल्टा  हुआ. लिन कई लोगों से मिले जैसे अन्य उद्यमी, लेखक और निर्माता जब उन्होंने किक स्टार्ट किया और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया.


लिन ने कहा कि अब उन्होंने अपने अंदर शांति और प्रसन्नता महसूस की और इस प्रक्रिया में विश्वास किया कि सब कुछ अच्छा होगा.


ये भी पढ़ें:


Watch Attempting Murder: बहस के चलते स्कॉर्पियो ने मारी बाइक सवार को टक्कर, घटना का पूरा वीडियो वायरल


Watch Flood in America: बाढ़ में समा गईं सभी इमारतें, दलदल बनी सड़कों का वीडियो हुआ वायरल