Trending Tiger News: रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में हुआ हादसा, छोटे टाइगर की हुई मौत
वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आई है कि रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन T107 उर्फ सुल्ताना के एक बच्चे (cub) की मौत हो गई है. जिससे पूरे वन विभाग में मातम छा गया है.
Trending News: टाइगर प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) से मिली जानकारी के मुताबिक यहां के उद्यान में बाघिन (tigress) रहती है जिसका नंबर T 107 है और लोग उसे सुलताना के नाम से जानते हैं. इस बाघिन के एक बच्चे (Cub) की असमय मौत हो गई है. ये बाघिन का दूसरे बाघ से हुआ बच्चा था. बाघिन जब दूसरे बाघ के संपर्क में आई थी तो उसके दो बच्चे हुए थे. ये बच्चा उन्हीं दो में से एक था जो मर गया.
हाल ही में 13 जून 2022 को रणथंभौर के मिशर दर्रा गेट के पास बाघिन सुल्ताना अपने दोनों बच्चों (cubs) के साथ नजर आई थी. वन अधिकारियों ने बाघिन सुल्ताना को मिशर दर्रा गेट के पास अपने दो शावकों को घुमाते हुए देखा था और 16 जून 2022 को एक हादसे में उसके एक बच्चे की मौत हो गई.
पूरी घटना पर प्रकाश डालते हुए वन अधिकारयों ने बताया है कि मिश्रा दराह के ऊपर पुराने कमरे की खिड़की से गोमुखी तालाब में गिरने से बाघिन के बच्चे की मौत हो गई. गोमुखी तालाब से मिश्र दारा गेट के ऊपर पुराने कमरे की ऊंचाई करीब 15 फीट है. वहीं गोमुखी तालाब के इसी पानी में मगरमच्छ रहते हैं. बाघिन का जख्मी बच्चा संभवतः इन्हीं के चंगुल में फंस गया होगा. गोमुखी तालाब में गिरने के बाद काफी देर तक बाघिन सुल्ताना तालाब के पास अपने बच्चे की तलाश में दहाड़ती रही लेकिन वो वापस नहीं आया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने बाद में बाघिन के बच्चे को खा लिया होगा.
गौरतलब है कि रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के अमरेश्वर वन में इससे पहले बाघिन सुलताना पहले एक बाघ के संपर्क में आई थी जिससे उसको 3 बच्चों को जन्म दिया था. कुछ साल बाद जब सुलताना दूसरे बाघ के संपर्क में आई तो उसने दो बच्चों को जन्म दिया जिसमें से एक बच्चा (Cub) अब इस दुनिया में नहीं रहा.
ये भी पढ़ें:
Watch: कछुए ने काटा उद्घाटन का फीता, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Watch: डूबते बछड़े को बचाने के लिए जान से खेल गया ये शख्स, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे