Trending: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वाडियो में महिला फ्लाइट में बैठे दिख रही हैं. वीडियो के वायरल होने का कारण महिला की गोद में बैठी जंगली बिल्ली है.


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग आशचर्य होते दिख रहे हैं. वीडियो में ये महिला प्लेन की विंडो सीट पर बैठी हैं और उनकी गोद में बिल्ली है जिसे उन्होंने एक कपड़े की मदद से ढका हुआ है. वहीं, पास में बैठे एक शख्स ने जब बिल्ली के शोर की आवाज सुनी तो उसने आपत्ति जताते हुए क्रू मेंबर्स से शिकायत की. जिसके बाद क्रू के कुछ मेंबर महिला के पास पहुंचकर पूछते हैं तो वो बिल्ली के होने की बात को नकार देती हैं और जवाब में कहती हैं कि मेरे पास कोई बिल्ली नहीं है ये मेरा बच्चा है.


बिल्ली नहीं बनबिलाब है- महिला


वहीं, शिकायत करने वाला शख्स लगातार जिद्द करता है और कहता है कि वो झूठ बोल रही हैं महिला की गोद में बिल्ली है. जिसके बाद क्रू मेंबर की जिद्द के बाद महिला की गोद से कपड़ा हटता है तो उसे देख हर कोई हैरान हो जाता है. महिला कहती हैं कि ये बिल्ली नहीं ये बनबिलाव है और दोनों में काफी फर्क होता है.






इमोशनल स्पोर्ट के लिए लेकर आयी हूं- महिला


महिला क्रू मेंबर से कहती हैं कि इस बनबिलाब को वो प्लेन में इमोशनल स्पोर्ट के लिए लेकर आयी हैं. जानकारी के मुताबिक, क्रू मेंबर्स महिला को बाहर ले जाते हैं. बता दें, महिला के इस वीडियो को देख लोग बेहद हैरान हुए हैं. वहीं, इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.