Trending: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देख लोग भड़क रहे हैं. लोगों के गुस्सा होने का कारण ये है कि एक महिला बीमार बच्चे के सामने टिकटॉक वीडियो बनाते हुए नाच रही है. वहीं, आलोचना के बाद महिला ने अपने बचाव में कहा कि केवल सकारात्मक रहने की कोशिश थी.
दरअसल, जॉर्जिया के व्हिटनी लेविट ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बीमार बच्चे के सामने खड़े होकर डांस कर रही है. बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम लियाम है जो केवल दो हफ्ते का है और उसे रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस होने का पता चला जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलोचना के बाद महिला ने हटाया वीडियो
महिला के इस वीडियो को देख लोग बहुत आलोचना करते दिख रहे हैं. वहीं, लोगों के गुस्से को देख महिला ने अपने टिकटॉक अकाउंट से वीडियो को हटा दिया है. हालांकि, तब तक वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका था. एक ट्विटर यूजर ने महिला के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "जब आप उम्मीद करते हैं कि आपका बीमार बच्चा जीवित रहेगा. पर फिर आपको एहसास होता है कि ये टिकटॉक वीडियो बनाने की खुशी के बराबर होगा."
सकारात्मक रहने की थी कोशिश
वहीं, आलोचना के बाद महिला ने अपने बचाव में कहा कि, बच्चे की बीमारी के दौरान खुद को सकारात्मक रहने के लिए इस वीडियो बनाया था. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा, मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मेरी बनाई गई वीडियो से लोग गुस्से में हैं. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं केवल इस दौरान सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही थी."