Trending News: आपने जुड़वां बच्चे तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने एक साथ 10 जुड़वां बच्चों को देखा? जी हां, स्कॉटलैंड में इन्वरक्लाइड काउंसिल का दावा है कि इस सप्ताह दस जुड़वां बच्चे प्राथमिक स्कूल जाना शुरू करेंगे. इस स्कूल की प्रतिष्ठा और इसमें पढ़ने वाले जुड़वां बच्चों की वजह से इसे ट्विनवरक्लाइड नाम दिया गया है. पिछले 12 वर्षों में से 10 वर्षों में इस क्षेत्र में 10 या उससे अधिक जुड़वां बच्चों ने प्राथमिक स्कूल जाना शुरू किया है.


कल्चर बन गया है जुड़वां बच्चों का प्रवेश लेना


UK की स्काई न्यूज वेबसाइट के मुताबिक प्रोवोस्ट ड्रू मैकेंजी ने कहा, "हमारे नए प्राइमरी स्कूल के जुड़वां बच्चों को एक साथ लाना एक एनुअल कल्चर बन गया है और यह उनके और उनके परिवार और दोस्तों के लिए बहुत मजेदार होता है, और वे सभी अपनी ड्रेस में बहुत शानदार दिखते हैं. जब इन्वर्क्लाइड में स्टाफ और विद्यार्थी कक्षा में वापस लौटते हैं तो उनमें से अधिकांश लोगों के लिए यह शुक्रवार के लिए एक पूर्वाभ्यास होता है.  इस साल प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के साथ इन्वरक्लाइड में जुड़वां बच्चों की संख्या 2013 से अब तक 157 तक पहुंच जाएगी, जो कि हर साल लगभग 13 के बराबर है.


11 सालों में 157 के करीब रही संख्या


इस साल इन्वरक्लाइड में पहली बार से लेकर अब तक होने वाले 10 या उससे ज्यादा जुड़वां जोड़ों की यह लगातार चौथी घटना है, जबकि पिछले 12 सालों में से 10 में यह संख्या दहाई के आंकड़े पर रही है. 2024 की कक्षा के साथ एरिया की संख्या 2013 से 157 सेटों तक पहुंच जाएगी, जो कि प्रति वर्ष औसतन 13 सेट है. उसके बाद से सबसे कम संख्या 2018 में थी, जब केवल चार जोड़े जुड़वां बच्चों ने स्कूल जाना शुरू किया था.


हर साल इतने बच्चों ने लिया दाखिला


2013 से अब तक यह संख्या कुछ इस तरह से रही है. 2013 में 12 जुड़वां बच्चों ने दाखिला लिया, जबकि 2014 में 15 ने और 2016 में भी यह संख्या 15 रही. इसके बाद 2017 में 13 बच्चों के बाद यह संख्या 2018 में केवल 4 रह गई. 2019 में संख्या 16 पर पहुंच गई तो वहीं 2020 में भी आंकड़ा इकाई पर ही रहा और 9 बच्चों ने स्कूल में दाखिला लिया. इसके अलावा 2021 में 15 ने, 2022 में 12 नें, 2023 में 17 ने और इस साल 2024 में 10 जुड़वां बच्चों ने स्कूल में प्रवेश लिया.


यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर भिड़े लड़के, एक दूसरे पर जम कर बरसाए लात-घूसें