(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सोना कितना सोना है! डूबे जहाजों से मिला 17 बिलियन सोना
ब्रिटिशों ने 1708 में सैन जोस को 600 लोगों सहित डूबो दिया था. दो जहाजों की खोज 2015 में की गई थी जिसके हाल ही में जारी किए फुटेज से 17 बिलियन सोना और अन्य बेशकीमती समान होने की जानकारी मिली है.
Trending: करीब 200 साल पहले समुद्र सैन जोस युद्धपोत डूब गया था. इसके मलबे के पास दो समुद्री जहाज सन् 2015 में खोजे गए थे. हाल ही में स्पेनिश सरकार ने जहाज के मलबे के नए फुटेज जारी किए हैं. इन जहाजों में से बेशकीमती समानों के साथ साथ ढेर सारा सोना भी मिला है.
जारी किया गया ये वीडियो रिमोट कंट्रोल से चलने वाले वीडियो कैमरा लगे वाहन से लिया गया है. एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि दोनों जहाज 200 साल पुराने हैं. दूर से संचालित वाहन को देश के कैरिबियन तट से 31 सौ फीट की गहराई तक भेजा गया था. वीडियो में नीले और हरे रंग की तस्वीरों में सोने के सिक्के, चीनी मिट्टी के बरतन कप समुद्र तल पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों समुद्री जहाज, 2015 में प्रसिद्ध डूबे हुए सैन जोस गैलियन के खंडहरों के पास खोजे गए थे. अब इन जहाजों पर 17 बिलियन डॉलर के सोने लदे होने की पुष्टि गई है. 62-बंदूक वाले सैन जोस को अंग्रेजों ने 1708 में डूबो दिया था. जारी फुटेज में जहाज के मलबों में सोना और अन्य बेशकीमती समान दिखाई देता है.
¡Qué orgullo! Expedición no intrusiva de @ArmadaColombia en el Galeón San José permitió hallazgo de 2 naufragios.
— Diego Molano Aponte (@Diego_Molano) June 7, 2022
Esta es una demostración más del trabajo de nuestros hombres y mujeres de Armada, siempre protegiendo los intereses marítimos de la Nación y la soberanía del país. pic.twitter.com/vfjf83sF4W
62-बंदूक वाला सैन जोस एक तीन-मस्तूल वाला गैलियन था और 1708 में स्पेनिश उत्तराधिकार (1701-1714) के युद्ध में, अंग्रेजों ने इस जहाज के साथ 600 लोगों को डूबो दिया था. इस जहाज को 2015 में खोजा गया था और यह सोने और क़ीमती सामानों से लदा है और ऐसा बताया गया है इन समानों की कीमत अरबों डॉलर में है. रिमोट कंट्रोल वाले वाहन से लिए गए फुटेज में जहाज समुद्र तल में हुआ दिखाई देता है जो अभी तक रेत के अंदर नहीं समाया है.
वीडियो फुटेज में दिखाई देता है कि तोपों के पास कुछ सोने के सिक्के रेत पर पड़े हैं. जबकि आगे की क्लिप्स में कई कलाकृतियां चाय की प्याली और अन्य रुपों में देखने को मिलते हैं.
2015 में दोनों जहाजों की खोज की घोषणा कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने की थी और ये भी कहा था कि दो जहाजों को सैन जोस के मलबे के पास पाया गया था, जो 18 वीं शताब्दी में ब्रिटिशों ने कोलंबिया में कार्टाजेना डी इंडियास के बंदरगाह शहर में डूबो दिया था.
सैन जोस के जहाज़ के मलबे को जहाज़ के मलबे की एक 'पवित्र कब्र' कहा जाता है क्योंकि ये समुद्र में खो गए सबसे ज्यादा मात्रा में बहुमूल्य सामानों में से एक था.
ये भी पढ़ें:
Trending: बोर हो गया था इसलिए करोड़ों की जॉब छोड़ दी, अजब गजब है इसकी कहानी
Watch: गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग करते आदमी का वीडियो हुआ वायरल, देखोगे तो उड़ जायेंगे होश