Trending: जरा सोचिए अगर आपके अकाउंट से सिर्फ 1000 रुपए ही कटें लेकिन मिल आपको 5000 रुपए जाए तो कैसा लगेगा ? सपना ही लगेगा ना? लेकिन ये सपना हकीकत में बदल गया जब एक ATM से पांच गुना अधिक पैसे निकलने लगे. चौंकिए मत ये सच है.
ये सुंदर सजीव सपना पूरा होते तब देखा गया जब महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक आदमी ने एटीएम से 500 रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन मशीन से 500 रुपये के पांच नोट निकल गए. गड़बड़ी को देखते हुए, आदमी ने अपने भाग्य को फिर से आजमाते हुए वही प्रक्रिया फिर से दोहराई और फिर वही हुआ. उसने 500 रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन निकले पूरे 2500 रुपये. ये हकीकत में हुई घटना बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक (Private Bank) के एटीएम में हुई.
आंख झपकते ही एटीएम की गड़बड़ी की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. फिर क्या था, लोगों की भीड़ पैसे निकालने के लिए एटीएम में जमा हो गई. ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा और लोग एक-एक करके एटीएम से रुपए लूटते रहे. फिर एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित करने का फैसला किया जिसके बाद ही ये सिलसिला थम पाया. पुलिस धड़ल्ले से आई और एटीएम को बंद कर दिया.
वीडियो देखें:
रुपयों की हो गई अदला बदली
खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक को सूचित किया गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकलने लगी थी. अधिकारी ने सारी कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बताया कि ₹500 के नोटों को गलती से उस एटीएम ट्रे में रख दिया गया था, जिससे ₹100 के नोटों को निकलना था.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये अपाहिज मजदूर है बहुत मजबूत, यूजर ने किया सलाम
Watch: उल्टे लेटकर झूले में आराम करते तोते को देखा! देखोगे तो देखते रह जाओगे