Watch Viral Dance: स्कूल में किया स्टूडेंट ने गजब का डांस, यूजर्स भी लगे थिरकने
Viral video में स्कूल की क्लास में एक छात्र को पंजाबी गाने पर गजब का डांस करते दिखाया गया है. लड़का डांस करने के साथ साथ बढ़िया एक्सप्रेशन भी दे रहा होता है जिसे क्लास टीचर और अन्य छात्र बहुत एंजॉय करते हैं
![Watch Viral Dance: स्कूल में किया स्टूडेंट ने गजब का डांस, यूजर्स भी लगे थिरकने trending video a school student dancing on Punjabi song in the class goes viral on social media Watch Viral Dance: स्कूल में किया स्टूडेंट ने गजब का डांस, यूजर्स भी लगे थिरकने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/1f9fffab94a9dbf81171ab7fbfc69a82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance Video : सोशल मीडिया पर अनगिनत डांस वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. जिनको देखकर यूजर्स बहुत एंजॉय करते हैं. इन वीडियो को देखकर छुपी प्रतिभा हुई प्रतिभा का भी पता चलता है. जैसे इस वीडियो में स्कूल का एक लड़का क्लास में फिल्मी गाने पर डांस करता हुआ दिखाई देता है.
फेसबुक पर शेयर किए गए इस डांस वीडियो में एक स्टूडेंट लड़के को ब्लैक बोर्ड (Blackboard) के सामने जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. लड़के का डांस देखकर क्लास में मौजूद अन्य छात्र (Studens) बहुत आनंद लेते दिखाई देते हैं. जबकि की क्लास टीचर आगे ही खड़ी होकर डांस का लुफ्त उठाते दिखाई देती हैं. लड़का एक पंजाबी गाने "मैनू तू ही तो बस दिखे.." पर अपने डांस मूव्स दिखाकर सबको आकर्षित कर रहा है.
वीडियो देखें:
पंजाबी गाने पर थिरकते इस स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यूजर्स को लड़के के डांस करने का स्टाइल लगी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो फेसबुक पेज "Sonotek Punjabi" पर शेयर किया गया है. जैसे वीडियो को ऑनलाइन साझा किया गया ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा (2.6M Views) जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 151k लाइक्स भी मिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: जीजा के सामने साले ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, शादी में लगा दिए चार चांद
Watch: गौ माता को खाना खिलाती और फिर kiss करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)