Watch: एयरपोर्ट पर बैग जमा होने पर बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो गया वीडियो
Viral Video: एयरपोर्ट में चेक इन (Check In) के दौरान अपना बैग जमा होते देख एक छोटा बच्चा बिलकुल मायूस हो जाता है और रोने लगता है. बच्चे की मासूमियत यूजर्स का दिल जीत रही है.
Trending: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो के कंटेंट (content) लोग बहुत पसंद करते हैं. इन छोटे बच्चों की हरकतें इतनी प्यारी (cute) होती हैं कि यूजर्स के दिल को छू जाती हैं. बचपन ऐसा ही होता है, किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. मासूम बचपन दुनियादारी से बिलकुल अनजान होता है. एयरपोर्ट पर समान चेकिंग के दौरान बच्चा अपना बैग मशीन में जाते देख रोने लगता है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक बच्चे को एक बैग के साथ खड़े हुए दिखाया है, जहां अंदर जाते समय (check in) बैग जमा हो जाते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे के सामने पहले बैग की मशीन के जरिए स्कैनिंग होती है. फिर उसका बैग धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है, जिस पर वहां मौजूद एयरपोर्ट की एक महिला कर्मचारी बच्चे से उसके बैग को टाटा (bye) करने को कहती है. थोड़ी देर में वो बैग बच्चे की नजर से ओझल हो जाता है, जिस पर बच्चा अपने साथ आए एक आदमी (संभवत पिता) के पास जाकर रोने लगता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो में बच्चे की प्रतिक्रिया को सभी यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर अपने ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर फिल्म "तारे ज़मीन पर" के टाइटल गाने को भी मिक्स किया गया है जिससे ये वीडियो और अधिक रोचक बन जाता है. मासूम बच्चे का ये वीडियो यूजर्स के दिलों को छू रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch Magic: स्कूल में बच्चे ने दिखाया ऐसा Magic, यूजर्स बोले- आंखों को यकीन नहीं होता
Watch: 15 सेकंड्स में निकाले तीन रेलवे टिकट, सुपरफास्ट ट्रेन से भी तेज है इस रेलवे ऑफिसर की स्पीड