Trending Video: 'मुझे एक पप्पी चाहिए' लड़की से सरेआम मांगा किस तो यूजर्स ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के ने लड़की से सरेआम किस मांग लिया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं, जो किसी के भी होश उड़ा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक वीडियो से रूबरू करा रहे हैं, जिसमें लड़के की बेबाकी देखकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे. वहीं, लड़की के चेहरे की मुस्कान भी किसी से कम नहीं रहती. आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में आखिर मसला क्या है?
यह है वीडियो का फलसफा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की एक लड़की से बातचीत करता नजर आता है. शुरुआत में देखने पर लगता है कि दोनों किसी सीरियल मसले पर बात कर रहे हैं, क्योंकि दोनों बेहद गंभीर नजर आते हैं.
लड़का करता है ऐसी हरकत
पहले तो लड़का काफी सोच-विचार करता दिखता है. वह पहले इधर-उधर देखता है. इसके बाद वह लड़की को अपने करीब बुलाता है और ऐसी बात बोल देता है कि लड़की के होश उड़ जाते हैं.
View this post on Instagram
'किस चाहिए मुझे'
जैसे ही लड़की उस लड़के करीब पहुंचती है तो लड़का बोलता है, 'मैं कह रहा था कि किस चाहिए मुझे.' इसके बाद लड़का थप्पड़ पड़ने के डर से अपना चेहरा पीछे की तरफ खींच लेता है. वहीं, पहले तो लड़की के चेहरे पर मुस्कान आती है, लेकिन इसके बाद वह आंखें तरेरकर लड़के को देखने लगती है.
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें क्यूट कपल और स्पेशल कपल करार दे दिया तो कुछ ने लड़के की हरकत की तारीफ कर दी. कई लोगों ने हार्ट और क्लैपिंग इमोजी बनाकर वीडियो की तारीफ की. वहीं, एक यूजर ने तो साफ-साफ सवाल पूछ लिया कि किस नहीं मिली न ब्रो. ऐसे भी कई यूजर्स रहे, जिनकी हंसी यह वीडियो देखकर छूट गई तो कई ने फायर इमोजी बनाकर कमेंट्स किए.