डूबते बछड़े को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जिंदगी, ये वीडियो देख आप भी शेयर करेंगे
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बछड़े के रेस्क्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को पानी में डूब रहे बछड़े को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते देखा जा रहा है.
Calf Rescue Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग देखने को मिल जाते हैं जो किसी भी शख्स या फिर जीव को मुश्किल में देख उसकी मदद करते नजर आते हैं. अक्सर ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो यह संदेश देते रहते हैं कि दुनिया में अभी इंसानियत खत्म नहीं हुई है. हाल ही के दिनों में ऐसे कई लोगों को देखा गया है जो जानवरों का रेस्क्यू करने के लिए अपने जान की बाजी लगा देते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना ही एक एक बेजुबान जानवर को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. वीडियो में एक शख्स उफनती नदी में छलांग लगाकर उसमें डूब रहे बछड़े को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
View this post on Instagram
बछड़े को बचाने के लिए दांव पर लगाई जान
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर raunaksingh1170 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक छोटे से बछड़े को उफनती नदी के पास जकर उसमें गिरते देखा जा रहा है. जिसके बाद एक शख्स उस बेजुबान जीव की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर नदी में छलांग लगा देता है. जिसके बाद वह बछड़े को पकड़ कर अपना पास खींच लेता है.
वीडियो को मिले 21 मिलियन व्यूज
इसी दौरान शख्स का साथी भी ऊपर से नीचे आ जाता है और बछड़े को पकड़कर पानी से ऊपर खींच लेता है. वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3.3 मिलियन तकरीबन 33 लाख 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 21.7 मिलियन तकरीबन दो करोड़ 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये बचाने वाला कोई आम इंसान नही हो सकता, चोट लगने के बाद भी साहस.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर इसे इंसानियत की जीत बताया है.
यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल