Trending Mumbai Local: मुंबई में भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन (Local Train) से 18 साल के लड़के के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में, लड़का एक खचाखच भरे डिब्बे में कई अन्य यात्रियों के साथ ट्रेन के फुटबोर्ड से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है. अचानक लड़का एक पोल से टकरा जाता है जिससे ये हादसा हो जाता है. बताया जा रहा है कि लड़के को फ्रैक्चर हुआ है और चोटें भी आई हैं लेकिन उसकी हालत स्थिर है.


दानिश खान अपनी मां, एक बड़ी बहन और एक छोटे भाई के साथ कलवा में रहता है. वह एक हाउस डेकोरेशन फर्म (House Decoration Firm) में मजदूरी का काम करता है. गुरुवार को वो काम के लिए दादर जा रहा था जब ये हादसा हुआ.  दुर्घटना का वीडियो मयूर लिमये ने कैप्चर किया था, जो साथ ही वाली ट्रैक पर पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


वीडियो देखें:


 







पीड़ित दानिश को उसके परिजन कलवा अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चला रहा है. दानिश खतरे से बाहर है लेकिन उसको फ्रैक्चर के साथ कई चोटें भी आई हैं. ठाणे पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.


मुंबई लोकल से रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं जिसमें ज्यादातर मध्यम वर्गीय और कर्मचारी वर्ग होता है जिनको रोज अपने काम के सिलसिले में मुंबई के तमाम इलाकों तक सफर करना राहत है. ऐसे में लोकल ट्रेन की संख्या में इजाफा करके इनमें बढ़ रही भीड़ को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:


Watch: रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक पर पड़े आदमी की बचाई जान, वीडियो देखकर आप हैरान हो जायेंगे


Watch Fact Check: वायरल FASTag वीडियो में कितनी है सच्चाई, सच में स्मार्ट वॉच से कट जाते हैं पैसे! जानिए पूरा सच