Trending: बच्चों को पढ़ाना कोई आसान काम नहीं है. कहते हैं बच्चों को डांटने की बजाय अगर प्यार से पढ़ाया जाए तो वो जल्दी से सीखते हैं. यदि पढ़ाने का तरीका मजेदार हो तो बच्चों को आसानी से पाठ याद करवाया जा सकता है जिसे वो हमेशा याद रखते हैं.
सोशल मीडिया पर बच्चों को पढ़ाने के अलग अलग तारीकों का वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक सरकारी स्कूल के टीचर का वायरल हुआ है जिसमें पढ़ाई के दौरान बच्चों को गाने और डांस के माध्यम से सीखाने की कोशिश की जा रही होती है. वीडियो में अध्यापक (teacher) बच्चों को दिनों के नाम याद करवाने के लिए ट्रेन पर गाना बनाकर गाते और सिखाते दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
इस तरह के वीडियो को देखकर दूसरे छात्रों (students) और अध्यापकों को भी पठन पाठन कराने के नए नए तरीकों के बारे में पता चलता है. इस तरह के वीडियो सभी अध्यापकों (teachers) के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं. वहीं इस तरह के वीडियो उन लोगों के मुंह में तमाचा मारते हैं जो कहते हैं कि सरकारी स्कूलों (Government School) में पढ़ाई अच्छी नहीं होती है. बच्चों के साथ इतनी मेहनत करते इस टीचर के जज्बे को सभी (Users) सलाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch Solar Car: श्रीनगर के अहमद ने बनाई सोलर कार, 11 साल की मेहनत रंग लाई
Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें
Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत