Trending: कच्चा बादाम का बुखार अभी उतरा नहीं है. इसका जादू अभी भी सबके सिर पर चढ़ा हुआ है. ओडिशा में इस वायरल गाने को एक आदमी अपनी बांसुरी (Flute) से बजाता देखा गया है. पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर के बाहर खड़े इस आदमी का प्रदर्शन इतना दमदार है कि वीडियो ट्विटर पर शेयर करते ही वायरल हो रहा है.


ट्विटर यूजर सूर्याग्नि ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा है कि "कच्चा बादाम बुखार #पुरी #ओडिशा हिट #जगन्नाथ मंदिर #पुरी के सामने बंगाल की हालिया लोकप्रिय धुन बजाते बांसुरी कलाकार"


आप भी देखिए: 






 
बांसुरी बजाने वाले इस शख्स का वीडियो लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट करके इस शख्स के बांसुरी वादन कौशल की सराहना कर रहे हैं. "कच्चा बादाम" गाने को मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने बनाया और गाया था. ये गाना पहली बार नवंबर 2021 में वायरल हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम ट्रेंड जोरों पर चला, हर जगह लोग इस पर ही थिरकते नजर आ रहे थे जिनमे बड़े बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल हैं. बड्याकर ने पुराने बर्तन और अन्य टूटी हुई वस्तुओं के बदले में मूंगफली बेचने के लिए इसका इस्तेमाल किया.


तब बड्याकर के एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर उनके गाते हुए एक वीडियो साझा किया था. बाद में इसे बादशाह जैसी हस्तियों ने उठाया, जिन्होंने जिंगल पर आधारित एक गीत जारी किया, और यह हिट हो गया. इसकी रिलीज के बाद से कई अन्य विक्रेताओं ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए इसी तरह के जिंगल का इस्तेमाल किया है. इसी साल अप्रैल के महीने में एक पाकिस्तानी कलाकार ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान उपवास रखने के बारे में एक गीत जारी किया, जो बड्याकर के जिंगल से प्रेरित था.


ये भी पढ़ें:


Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत


Watch: स्कूटी से खुद गिर पड़ी, फिर पीछे आ रहे बाइक सवार से लगी भिड़ने, कैमरा न होता तो खेल हो जाता