Trending - इंटरनेट एक ऐसा व्यापक जाल है जो दुनिया के चारों ओर फैला हुआ है जिसके माध्यम से दुनिया के कोने कोने में हो रही हलचलों से हम रोजाना रूबरू होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने वाले कुछ वीडियो में जानवरों के लिए आगे आकर मदद करने वाले को दिखाया जाता है. जिसको देखकर यकीन होता है इंसानियत अभी जिंदा है.
ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है जिसमें एक गिलहरी (Chipmunk found in North America) को बुरी तरह तारों के जाल में लिपटे हुए दिखाया जाता है और एक आदमी कैंची की मदद से उन जालों की धीरे धीरे काट रहा होता है. गिलहरी बुरी तरह छटपटा रही होती है. जाल गिलहरी के पूरे शरीर के साथ साथ उसकी गर्दन के चारों तरफ लपेटा हुआ दिखाई देता है. जैसे ही थोड़ा जाल कटता गिलहरी उछल कर एक तरफ चली जाती है लेकिन आदमी उसकी मदद के लिए फिर उसको पकड़ता और जाल काटने लगता. वीडियो के लास्ट में जब गिलहरी का जाल कुछ ही बचा होता है तब वो गिलहरी फुदक कर बगीचे में भाग जाती है जबकि आदमी उसकी ओर जाता दिखाई देता है क्योंकि अभी पूरी तरह जाल को काटा नहीं गया था.
वीडियो देखें:
वीडियो में बताया गया है कि जाल में फंसने की वजह से गिलहरी गिर जाती है और बेहोश हो जाती है. गिलहरी की मदद करने वाले इस आदमी की लोग (Users) बहुत तारीफ कर रहे हैं और गिलहरी के ठीक हो जाने की प्रार्थना भी कर रहे है.
वीडियो हुआ वायरल
ऑनलाइन साझा किए जाने के वीडियो वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया. वीडियो अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख (3M views) चुके हैं और करीब 15 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये बिल्ली करती है जिम में वर्कआउट, वीडियो देखकर पसीने और हंसी दोनों छूट जाएंगे
Watch: इस चिम्पांजी की दोस्त हैं मछलियां, वायरल वीडियो देखोगे तो हैरान रह जाओगे