Trending Magic: जादू एक ऐसी कला है जिसे देखकर हर उम्र का आदमी आश्चर्यचकित हो जाता है. अब अगर ये जादू कोई छोटा बच्चा दिखाए तो लोगों (users) के लिए हैरानी की बात तो होगी ही. आजकल के बच्चे (Kids) हमारी सोच से कहीं आगे होते हैं.


इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें स्कूल के एक छात्र को जादू दिखाते दिखाया गया है जबकि वहां मौजूद अन्य छात्र और स्कूल के लोग उसका प्रोत्साहन करते दिखाई देते हैं. इस वायरल वीडियो ने क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सहित अन्य कई यूजर्स को प्रभावित (inpress) किया है.


वीडियो में स्कूल में एक छोटा लड़का अपने दोनों हथेली में अलग अलग एक छोटा स्टोन लिए रहता है. वो अपनी हथेली को मेज पर पलटता है और जब वो वापस हथेली को सीधा करता है तो दोनों स्टोन एक ही हथेली पर आ जाते है.


आप भी देखिए:






वीडियो को मिले 78 मिलियन व्यूज़


इस वीडियो को 9 जून को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद 78 मिलियन से अधिक बार देखा चुका है. नन्हे जादूगर के इस वीडियो को लगभग 60 लाख लोगों ने पसंद   (5.9 million likes) किया है और ये संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है. यूजर्स इस बच्चे की जादू की ट्रिक (Magic Trick) को देखकर स्तंभ हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: एक चोर ने केक काटकर मनाया अपना बर्थडे, देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, दुल्हन शर्म से हो गई पानी-पानी