Trending: हर टीचर यही चाहता है कि उसके पढ़ाने से छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और उसका पढ़ाया, उन्हें हमेशा याद रहे. इसीलिए अध्यापकों को अक्सर नए-नए तरीकों से पढ़ाते देखा जाता है. इन सबका मकसद सिर्फ और सिर्फ अच्छी शिक्षा देना होता है. सोशल मीडिया पर पढ़ाई करवाने के कई वीडियो उपलब्ध है जिनको देखकर काफी कुछ सीखा जा सकता है.


सोशल मीडिया पर फेसबुक रील के जरिए एक टीचर को एक अलग अंदाज में पढ़ाते देखा जा सकता है. इस क्लिप में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माए गए एक गाने 'चुरा के दिल मेरा' के अंतरे का इस्तेमाल किया गया है. टीचर इस अंतरे की लाइन के जरिए दिल की सेहत के बारे में बताता दिखाई देता है जो बिलकुल अलग है.


वीडियो देखें:


https://www.facebook.com/reel/1020083808694994



फेसबुक पर रील (Reels) बनाते ये बच्चों के टीचर जावेद आलम हैं. इनके रील अकाउंट पर बच्चों को पढ़ाने के कई वीडियो आपको मिल जाएंगे. इनके सभी वीडियो में बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ाया जा रहा होता है. सोशल मीडिया पर जावेद आलम (Javed Alam) की इस यूनिक तकनीक के चर्चे चारों ओर हैं. जावेद की इस क्लिप को भी लोग (users) बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तरीका सुपर है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया "wow sir, nice combination".


ये भी पढ़ें:


Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह


Watch: हवा में उछालकर महिला ने बनाए गोबर के उपले, यूजर्स ने दिया बास्केटबॉल टीम में खेलने का सुझाव