Angry Elephant On Road Viral Video: मस्त चाल चलता हुआ हाथी रास्ते से गुजरता है तो हर नजर थम जाती है. मदमस्त और विशालकाय हाथी का रूआब ही कुछ ऐसा होता है कि उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. हाथी जब प्यार जताते हैं तो अपनी पीठ पर प्यार से सवारी करवाते हैं लेकिन इन्हीं हाथियों को जब गुस्सा आता है तो वो बेकाबू हो जाते हैं. वैसे तो हाथी को जेंटल एनिमल कहा जाता है लेकिन जब गजराज नाराज हो जाते हैं तो कोई नहीं जानता कि वो क्या कर देंगे. हाथी के गुस्से का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. किस तो वीडियो में गजराज बीच सड़क पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. अब उनके गुस्से की आखिर वजह क्या है चलिए जानते हैं.
बीच सड़क पर गुस्साए गजराज
अगर कोई आपके घर पर कब्जा जमा ले तो आप क्या करेंगे. गुस्सा आना लाजमी होगा. कुछ ऐसा ही कुछ था इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हाथी के वीडियो में नजर आ रहा है. वीडियो में हाथी का गुस्सा देखकर एक पल के लिए आप भी ख़ौफ़ज़दा हो जाएंगे. दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी सड़क पर झूमता हुआ चला रहा है. बीच सड़क हाथी को रेत से भरा टैम्पो खड़ा नजर आता है जिसे देखते ही वो अचानक उस पर हमला बोल देता है.
पहले धक्का मारकर गजराज गाड़ी को पीछे धकेलते हैं जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ती है. लेकिन गजराज का गुस्सा शांत नहीं होता और वो फिर गाड़ी को धक्का मारता है. इस जोरदार टक्कर से गाड़ी कई बार उल्टी सीधी होती है. बीच सड़क पर गजराज की ये नाराजगी देखकर आने जाने वाले भी थमे हुए नजर आते हैं.
ये किसका घर है?
गुस्सैल हाथी के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है आईपीएस रूपिन शर्मा ने, जिसे कैप्शन दिया है. 'तुमने मेरे इलाके में घर क्यों बनाया'. अक्सर सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में घुसने के वीडियोस वायरल होते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर उन्हें ऐसा करना क्यों पड़ता है दरअसल जंगलों को काट काट कर कुछ इस तरह शहर बसा लिए गए हैं कि आप इन जानवरों के लिए अपना कोई घर ही नहीं बचा ऐसे में इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी यही बोल रहे हैं कि हाथी का गुस्सा लाजमी है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पहले का अच्छा सबक सिखाया, तो दूसरे ने लिखा, 'इसे कहते हैं मार मार कर सुधारना'.
ये भी पढ़ें